
Rajasthan Transfer: राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद से जारी तबादलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार-बार एक ही पद पर अधिकारी बदले जा रहे हैं। जिला परिषद सीईओ पद पर 15 दिन में तीसरी बाद बदलाव हुआ है। 26 फरवरी तक इस पद पर धारासिंह मीना कार्यरत थे। इसके बाद लक्ष्मीकांत बालोत को लगाया गया।
बालोत पूर्व में कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीना के मंत्रालय में स्पेशल असिस्टेंट के रूप में काम कर चुके थे तो स्थानीय बीजेपी नेताओं को यह रास नहीं आया। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो तबादला कर एडीएम जयपुर ग्रामीण से दिनेश कुमार शर्मा को लगाया गया।
अब शनिवार को जारी तबादला सूची में शर्मा को हटाकर फिर से धारासिंह मीना को लगाया गया है। शर्मा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर लगाया गया है। इसी तरह दौसा एसडीओ पद पर भी बार-बार बदलाव हो रहे हैं। गत दिनों मूलचंद लूणिया को लगाया था, लेकिन अब उन्हें किशनगढ़बास एसडीओ लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : शादी के 3 साल बाद दो भाइयों की पत्नियां प्रेमी के संग भागी
दौसा की जिम्मेदारी मनीष कुमार जाटव को दी गई है। जाटव 12 जनवरी तक धौलपुर में कार्यरत थे। इसके बाद बांदीकुई और फिर नांगल लगाया गया। अब दौसा लगा दिया गया है। वहीं मंडावर एसडीओ नवनीत कुमार (प्रथम) का तबादला अब मंडावर से रैणी कर दिया गया है।
Published on:
10 Mar 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
