5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगढ़ पचवारा में पहुंचा कोरोना, दौसा में तीन दिन में छह जने हो गए पॉजिटिव, पुलिस की बढ़ी सख्ती

अब जिले में मरीजों की संख्या हुई 27

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

May 13, 2020

रामगढ़ पचवारा में पहुंचा कोरोना, दौसा में तीन दिन में छह जने हो गए पॉजिटिव, पुलिस की बढ़ी सख्ती

रामगढ़ पचवारा में पहुंचा कोरोना, दौसा में तीन दिन में छह जने हो गए पॉजिटिव, पुलिस की बढ़ी सख्ती

दौसा. जिले में बुधवार को रामगढ़ पचवारा निवासी एक जने के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग, पुलिस व प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पीडि़त बगड़ी क्वारंटीन सेंटर में था। कोरोना मरीज मिलने के साथ ही पचवारा इलाके में हड़कम्प मच गया।

वहीं मंगलवार रात कोरोना के जिन तीन नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई थी, उनके घर चिकित्सा विभाग, प्रशासन व पुलिस ने डेरा डाल दिया। रात को ही उनको जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर लिया गया। बुधवार शाम रामगढ़पचवारा के संक्रमित को भी भर्ती कर लिया गया।

मंगलवार रात पॉजिटिव आए तीनों मरीजों के सम्पर्क में आए करीब 205 लोगों को सैम्पल लेने के लिए चिह्नित किया गया है। वहीं रामगढ़ पचवारा वाले मरीज के सम्पर्क में आए दर्जनों लोगों को भी चिह्नित कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में अब कोरोना वायरस से अब तक 27 जने संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 21 जनों की तबीयत में सुधार होने के बाद 20 जनों को क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में 6 मरीज भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिन में जिले में छह जने कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 11 मई को झेरा के दो भाई बहन, दौसा शहर के नागौरी मोहल्ले में एक किशोरी व घासमण्डी व सैंथल थाने के धर्मपुरा गांव में एक-एक महिला कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 27 पर पहुंच गई है।