script

देशी शराब से भरा वाहन जब्त, देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी दबोचे

locationदौसाPublished: Nov 26, 2018 08:43:20 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

bandikui crime news

देशी शराब से भरा वाहन जब्त, देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी दबोचे

बांदीकुई. थाना पुलिस ने श्यालावास के समीप शनिवार रात एक चौपहिया वाहन से 48 कर्टन देशी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक आरोपी के कब्जे से लोडेड देशी पिस्टल सहित तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए। एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटा।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि देशी शराब से भरा एक चौपहिया वाहन कुटी फाटक के समीप होकर जा रहा है।
सब इंस्पेक्टर सज्जनसिंह एवं हैड कांस्टेबल हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम मौके पर पहुंची। श्यालावास के समीप कार में अवैध देशी शराब के 48 कर्टन मिले। एक कर्टन में करीब 48 देशी पव्वे थे। मौके से रामफूल मीणा निवासी कोटरी को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने लगे, लेकिन सब इंस्पेक्टर सज्जनसिंह ने कुछ ही दूरी पर पीछा कर धनेश उर्फ विनेश कुमार निवासी रामगढ़ को देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरा आरोपी विजेन्द्र गुर्जर समयपुर मौके से भागने में सफल हो गया।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह शराब अजीतगढ़ सीकर से महुवा जा रही थी। इसमें घुंघरू देशी शराब थी। एक पव्वे की कीमत 40 रुपए थी। ऐसे में करीब 60 हजार रुपए से अधिक की शराब होना बताया जा रहा है।
आग से दो छप्परपोश जले


नांगल राजावतान. थाना इलाके के देहलास गांव में रविवार को अचानक आग लगने से उसके दो छप्परपोश घर जल कर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि देहलास निवासी सीताराम मीना के दो छप्परपोश अचानक आग लग गई। इसमें उसका खाने पीने का सामान जल कर राख हो गया।ग्रामीणों ने आग की लपटें देख कर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक सबकुछ जल कर राख हो गया।

एक जने की मौत


दौसा. नांगलराजावतान थाना इलाके के बासणा गांव निवासी प्रेमसिंह पुत्र माधोसिंह की खेत में काम करते समय तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसको जयपुर ले गए जहां पर उसने दम तोड़ दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो