scriptराष्ट्रीय लोक अदालत में सात जोड़े फिर हुए साथ-साथ | Seven coups were reunited in the National Lok Adalat | Patrika News

राष्ट्रीय लोक अदालत में सात जोड़े फिर हुए साथ-साथ

locationदौसाPublished: Jan 13, 2019 08:30:50 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

dausa court

राष्ट्रीय लोक अदालत में सात जोड़े फिर हुए साथ-साथ

दौसा ग्रामीण. शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद आपसी विवाद के कारण अलग-अलग रह रहे सात जोड़े शनिवार को दोबारा साथ रहने को राजी हो गए। न्यायाधीशों की मौजूदगी में पति-पत्नि आपस में माला पहनाकर फिर एक दूसरे के हमराह बन गए। इस तरह के मामलों में न कोई जीता एवं न ही कोई हारा। यह संभव हुआ जिला न्यायालय परिसर स्थित वैकिल्पक विवाद निस्तारण केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में।

इस दौरान लक्ष्मी एवं राजेश, जाहिदा एवं रेशमा, विनोद एवं सीमा, दीपक एवं शैलजा, गोरी एवं अमित, श्रीनारायण एवं ममता, मोनिका एवं नरेश ने आपसी रजामंदी से फिर साथ रहने के लिए तैयार हुए। इस पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश गिरीश कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा वधवा, पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश रवि शर्मा, अभिभाषक संघ अध्यक्ष दिनेश जोशी आदि ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के साथ घरों के लिए विदा किया।

इस दौरान जिले के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से 506 एवं प्री-लिटिगेशन के तहत प्राप्त मामलों में से 49 मामलों का निस्तारण करते हुए पीडि़त पक्षकारों को 3 करोड़ 12 लाख 47 हजार 36 9 रुपए की राशि अवार्ड के रूप में पारित की गई। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दौसा में लंबित 30 प्रकरणों का निस्तारण कर 8 1 लाख 43 हजार 500 राशि दिलाना निश्चित किया गया। इसके लिए दौसा मुख्यालय पर 9 लोक अदालत बैन्चों का गठन किया गया।

इस मौके पर विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति-जनजाति (अ.नि.प्र.) दौसा हेमन्तसिंह बघेला, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश रमाशंकर वर्मा, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश सोनिया बेनीवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट गीता चौधरी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट आंचल अग्रवाल, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट नीलम कुमारी, ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी हिमानी चतुर्वेदी, अधिवक्ता कमलेश बोहरा, कृष्णकान्त शर्मा, भुवनेश्वरप्रसाद गंगावत, अर्पण नागर, रमेशचंद सैनी, प्रेमचंद जैन, रामगोपाल शर्मा एवं काउंसलर मीना जैन आदि मौजूद थी। काफी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।

दौसा (सिकराय). सिकराय न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 44 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष रजनी कुमावत के अलावा सदस्य महावीर प्रसाद, बालकृष्ण गौड़ आदि ने प्रकरणों का निस्तारण कराया। अधिवक्ता भानुप्रसाद जैमन, राजेश सिंह गुर्जर, शिवचरण शर्मा, ताराचंद गुर्जर, राजेश मीणा, दिनेशचंद शर्मा, निहालसिंह गुर्जर, बनवारी सैनी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो