दौसा

Dausa News: निलंबित उप निरीक्षक सेवा से बर्खास्त, जानें IG इंटेलिजेंस ने क्यों जारी किए आदेश

Dausa News: निलंबित उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2025

दौसा। निलंबित उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कान्त ने निर्णय प्रसारित किया है। आईजी ने बताया कि सीआईडी बीआई पोस्ट नाचना जैसलमेर हाल मुख्यालय सीआईडी (विशा) जयपुर तथा दुलेतो की ढाणी इन्दावा तहसील लालसोट निवासी उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना 01 अप्रेल 2024 से डयूटी से स्वैच्छापूर्वक अनुपस्थित चल रहा था।

उपस्थित होने के लिए बार-बार रिकॉल नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। इस संबंध में आरोपित उप निरीक्षक के विरूद्ध प्राथमिक जांच करवाई गई, जिसमें आरोप प्रमाणित पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गई।

जांच अधिकारी के भी बार-बार बुलाने पर आरोपित उपस्थित नहीं हुआ तथा विभागीय जांच में सहयोग भी नहीं किया। ऐसे में आरोपित उप निरीक्षक के विरुद्ध 16 सीसीए की विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त किया गया है।

यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर