script

वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान

locationदौसाPublished: Feb 17, 2020 07:33:11 am

Submitted by:

Rajendra Jain

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
 

वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान

वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान

दौसा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रलावता में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामप्रसाद बैरवा के आतिथ्य में वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ।
होनहार विद्यार्थियों के साथ भामाशाह कन्हैयालाल हर्षाणा, गिर्राजप्रसाद गुर्जर, जगदीश गुर्जर, अमरसिंह गुर्जर, रामखिलाड़ी गुर्जर आदि का सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि एसबीआईबैंक शाखा भांडारेज प्रबंधक आशा गुनेश्वर रही। प्रधानाचार्य भगतसिंह बैरवा ने आभार जताया। संचालन अखिलेश शार्म व योगेश शर्मा ने किया। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुरी कलां में भी वार्षिकोत्सव हुआ। प्रधानाचार्य राजेश गुर्जर ने बताया कि मुख्य अतिथि एसीबीईओ रामनारायण मीना व आरपी लोकेश गुर्जर ने 20 भामाशाहों को सम्मानित किया। मंडी समिति सचिव रतिराम गुर्जर ने डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की।
बांदीकुई . शहर के भाण्डेडा रोड स्थित बीएनजोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीत एवं देशभक्ति गीतों परसांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक गजराज खटाना ने कहा कि वार्षिकोत्सव से प्रतिभाएं निखरती हैं। इस मौके पर विद्यालय में अध्ययन कर चुके राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रभूदयाल गुर्जर ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्य योजना के बारे में बताया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयसिंह बैरवा, तेजसिंह सिहर्रा, गुढ़ाकटला सरपंच कैलाश चौधरी, नगर अध्यक्ष अशोक काठ, जयसिंह गुर्जर थे।
दुब्बी . कालाखो स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।मुख्य अतिथि दौसा सीबीईओ राजाराम मीना रहे। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पुस्तुति दी। रमसा के सहायक निदेशक राजीव शर्मा ने दो कमरे निर्माण की घोषण की। गोकुल बैरवा, बाबूलाल बैरवा, गिर्राज व मुकेश गुप्ता, बृजलाल मीना आदि ने आर्थिक मदद व उपकरण एपलब्ध कराए। प्रधानाचार्य आरके.जोशी के महेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा, सरपंच घासीलाल मीना, गिर्राज प्रजापत आदि मौजूद थे।
मानपुर . मरियाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। भामाशाह एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बालिकाओं ने देशभक्ति एवं लोकगीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यालय के विकास में सहयोग देने वाले भामाशाह एवं प्रतिभाओं को प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा व अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल में करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को मेहनत एवं लगन से परीक्षाओं की तैयारी करने का संकल्प दिलाया। भंवरसिंह गुर्जर, राधेश्याम जांगिड़, बजरंग मरियाड़ा, महाराजसिंह, महेंद्र सिंह, भजनलाल बैरवा, अध्यापक अशोक सोनी, हरिसिंह कालेड़ा, महेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के अधीन समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो