18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवारियों से भरी बस का हुआ स्टेयरिंग फेल, Delhi – Mumbai Expressway पर मच गई चीख पुकार…… अजमेर से दिल्ली लौट रहे थे

Big accident on Delhi-Mumbai Expressway: वे दिल्ली से अजमेर आए थे और अजमेर में दरगाह में जियारत करने के बाद वापस लौट रहे थे।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Jayant Sharma

Aug 11, 2024

Delhi-Mumbai Expressway: राजस्थान के दौसा जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज तड़के बड़ा हादसा हुआ। पिलर नंबर 173 -174 के बीच एक निजी बस पलट गई। बस में करीब 45 सवारियां मौजूद थीं। हादसे के बाद तीस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से 13 को भर्ती किया गया है और तीन अन्य को जयपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची कोलवा थाना पुलिस ने बताया कि बस में जायरीन सवार थे। वे दिल्ली से अजमेर आए थे और अजमेर में दरगाह में जियारत करने के बाद वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ेंः घी में ही बिक गया सरकारी अफसर, पीड़ित से कहा घी ही दे दो,

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि घुमाव से पहले अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस पलट गई। घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। क्रेन की मदद से बस को मौके से हटाया गया है। उल्लेखनीय है कि यह एक्सप्रेस वे, राजस्थान के सात शहरों से होकर गुजरता है। हर सप्ताह किसी ने किसी जिले में सड़क हादसे की खबर आती है। जरा सी लापरवाही मौत को दावत देती है।

यह भी पढ़ेंःखाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए दिल्ली से आई Good News, सरकार ने मान ली ये महत्वपूर्ण मांग

उधर दौसा के कोतवाली थाना इलाके में देर रात सड़क पर अचानक गाय के आ जाने के कारण बाइक सवार की जान चली गई। गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार रतीराम गुर्जर ने ब्रेक लगाए तो बाइक फिसल गई। सिर में चोट आने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा राजधानी अस्पताल के सामने हुआ। कोतवाली पुलिस ने बताया कि रतीराम गुर्जर काम से लौट रहा था। वह करीब 43 साल का था। वह कोलवा थाना इलाके में स्थित नीमाली गांव में रहता था। परिवार को देर रात इसकी सूचना दे दी गई है।