28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फायर अलार्म बजते ही शहीद एक्सप्रेस के यात्रियों में अफरा तफरी, जानिए क्यों अचानक एक्टिव हुआ सिस्टम

ट्रेन नंबर 14676 डाउन अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस सोमवार शाम लगभग 5 बजे गौरी बाजार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। आगे चल रही माल गाड़ी की वजह से सिग्नल नहीं मिलने से शहीद एक्स्प्रेस मेन लाइन पर रुक गई। सिग्नल पर पर ट्रेन जैसे ही गौरी बाजार रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तब तक रेलवे स्टेशन के किनारे नगर पंचायत के जलाए जा रहे कूड़े से उठ रहे धुंए की वजह से ट्रेन का फायर अलार्म एक्टिव हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रेन नंबर 14676 डाउन अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस सोमवार शाम लगभग 5 बजे गौरी बाजार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। आगे चल रही माल गाड़ी की वजह से सिग्नल नहीं मिलने से शहीद एक्स्प्रेस मेन लाइन पर रुक गई। सिग्नल पर पर ट्रेन जैसे ही गौरी बाजार रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तब तक रेलवे स्टेशन के किनारे नगर पंचायत के जलाए जा रहे कूड़े से उठ रहे धुंए की वजह से ट्रेन का फायर अलार्म एक्टिव हो गया।

फायर अलार्म बजते ही शहीद एक्सप्रेस के यात्रियों में अफरा तफरी, जानिए क्यों अचानक एक्टिव हुआ सिस्टम

देवरिया। जिले के गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के रेल लाईन के किनारे जल रहे कूड़े के धुंए से लाईन से गुजर रही शहीद एक्सप्रेस का फायर अलार्म एक्टिव हो गया। इससे ट्रेन का आटोमेटिक प्रेसर ड्राप हो गया और शहीद एक्स्प्रेस के पहिए थम गए। ट्रेन गौरी बाजार रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना वाराणसी मंडल को दी। गौरी बाजार रेलवे स्टेशन पर 17 मिनट रुकने बाद ट्रेन को जय नगर के लिए रवाना किया जा सका।

जल रहे कूड़े के धुएं से एक्टिव हो गया फायर सिस्टम

ट्रेन नंबर 14676 डाउन अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस सोमवार शाम लगभग 5 बजे गौरी बाजार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। आगे चल रही माल गाड़ी की वजह से सिग्नल नहीं मिलने से शहीद एक्स्प्रेस मेन लाइन पर रुक गई। सिग्नल पर पर ट्रेन जैसे ही गौरी बाजार रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तब तक रेलवे स्टेशन के किनारे नगर पंचायत के जलाए जा रहे कूड़े से उठ रहे धुंए की वजह से ट्रेन का फायर अलार्म एक्टिव हो गया।

खतरे का अलार्म बजने से अफरा तफरी

इससे ट्रेन का आटोमेटिक प्रेसर ड्राप हो गया और ट्रेन खड़ी हो गई। ट्रेन में खतरे का अलार्म बजने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना वाराणसी मंडल को दी। शाम लगभग 5 बजकर 14 मिनट पर 17 मिनट बाद बाद ट्रेन जयनगर के लिए रवाना हुई।

क्या बताया स्टेशन अधीक्षक ने

गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि रेलवे लाईन के नजदीक ही गौरी बाजार टाऊन एरिया का कूड़ा जलाया जा रहा था। जिसके धुंए की वजह से ट्रेन का फायर अलार्म बज गया। जिससे ट्रेन का प्रेसर ड्राप हो गया और ट्रेन रुक गई। 17 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका।