
देवरिया। उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने जनता के प्रतिनिधि कहे जाने वाले जिला पंचायत सदस्य की छवि को धूमिल और कलंकित किया है। यहां आवास दिलाने के नाम पर जिला पंचायत सदस्य ने एक युवती के साथ मंगलवार रात में दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही इस घटना की जांच वा तथ्यों की छानबीन कर रही है।
ये है पूरा मामला
पीड़िता 22 वर्षीय युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है की जिला पंचायत सदस्य निवासी बर्दगोनिया ने उसे आवास दिलाने का झांसा देकर मंगलवार देर रात बुलाया और अपने चारपहिया वाहन में बैठा लिया। जिस वाहन में बैठाया था उसमें आरोपी सदस्य का एक करीबी साथी भी बैठा था। पंचायत सदस्य उसे लेकर पास के गांव के स्कूल में पहुंचा। वहीं पर पंचायत सदस्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अगली सुबह पीड़िता के गांव के पास एक सड़क पर छोड़ कर आरोपी का साथी भाग गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उधर, गौरी बाजार की इस घटना पर पुलिस का कहना है की दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पीड़िता के तहरीर के आधार पर सुनील नामक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है। साथ ही मामले में जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
09 Jun 2022 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
