
देवरिया में एक पति की हैवानियत से पत्नी इस कदर भयभीत हुई कि वह अवसाद में चली गई। पत्नी ने पहले तो पत्नी को जी भर पीटा फिर भी मन नहीं भरा तब उसने उस पर पेशाब कर दिया। पत्नी की तहरीर पर इस मामले में पति के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
देवरिया के सदर कोतवाली के एक गांव में रहने वाली महिला का आरोप है कि पति आए दिन उससे विवाद करता रहता है। इसी क्रम में एक दिन पति घर पर आया और गालियां देते हुए पत्नी को कमरे में बंद कर शरीर से ओर कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसकी बुरी तरह पिटाई करना शुरू कर दिया। पत्नी के गिड़गिड़ाने का भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा। जब पति तक गया फिर उसने शर्मनाक तरीके से पत्नी के ऊपर पेशाब कर दिया। पूरी रात पत्नी रोती रही लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था।पति से परेशान महिला ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
पीड़िता ने पुलिस से हैवानियत करने वाले पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्नी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
13 May 2025 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
