
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, यूपी में ट्रेनिंग ले रहा सिपाही इस्तीफा देने पहुंचा SP ऑफिस
यूपी पुलिस में चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू हुए एक हफ्ते भी नहीं हुए की देवरिया में एक ट्रेनी सिपाही इस्तीफा देने SP ऑफिस पहुंच गया। वहां मौजूद SP के PRO ने जब पूरी बात सुनी तो वह अवाक हो गए। किसी तरह उन्होंने ट्रेनी सिपाही को समझा बुझाकर इस्तीफा न देने की बात कहा जिसके बाद सिपाही वापस चला गया।
जानकारी के मुताबिक देवरिया के पुलिस लाइन में 17 जून से रिक्रूटों का JTC प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इसमें अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, गाजीपुर व सुल्तानपुर जिले के रिक्रूट शामिल हैं। इनमें गाजीपुर जिले का एक रिक्रूट सोमवार की सुबह अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने एसपी से मुलाकात की बात उनके पीआरओ से कही। पीआरओ ने मिलने का कारण पूछा। रिक्रूट की बात सुनकर वह अवाक रह गए। रिक्रूट ने बताया कि उसकी नियुक्ति सिपाही के लिए हुई है। लेकिन वह इस्तीफा देने के लिए आया है।
उसने कहा कि ट्रेनिंग के लिए भोर में चार बजे ही उठना पड़ता है। इससे बहुत परेशानी हो रही है। उसके पिता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में तेज है, बीएड व टेट भी पास कर चुका है, और वह आगे किसी अन्य विभाग में नौकरी के लिए लगा है। उनका एक बेटा देवरिया जनपद के श्रीरामपुर थाने में ही पोस्ट है। पीआरओ ने पिता-पुत्र को उसे ट्रेनिंग पूरा करना चाहिए, बाद में आवश्यकतानुसार निर्णय लेना चाहिए। पीआरओ की बातों को समझने के बाद फिलहाल पिता-पुत्र घर लौट गए।इस सम्बंध में CO लाइन दीपक शुक्ल का कहना है कि रिक्रूट के इस्तीफा देने जाने की बात की जानकारी नहीं है। यह सामान्य बात है कि ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन बाद में सामान्य हो जाता है। इसके लिए ट्रेनी सिपाहियों का ख्याल भी रखा जा रहा है।
Published on:
24 Jun 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
