21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में ट्रेनी सिपाही इस्तीफा लेकर पहुंचा SP ऑफिस, बोला…नहीं करनी नौकरी, बात सुनते ही PRO के उड़े होश

देवरिया में SP ऑफिस में उस समय मौजूद लोग एक दूसरे का मुंह देखने लगे जब एक ट्रेनी सिपाही वहां SP से मिलने पहुंचा। जब PRO ने मिलने की वजह पूछी तो ट्रेनी सिपाही के जवाब से वह भी अवाक रह गए।

2 min read
Google source verification
Up news, up police, Deoria news, deoria

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, यूपी में ट्रेनिंग ले रहा सिपाही इस्तीफा देने पहुंचा SP ऑफिस

यूपी पुलिस में चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू हुए एक हफ्ते भी नहीं हुए की देवरिया में एक ट्रेनी सिपाही इस्तीफा देने SP ऑफिस पहुंच गया। वहां मौजूद SP के PRO ने जब पूरी बात सुनी तो वह अवाक हो गए। किसी तरह उन्होंने ट्रेनी सिपाही को समझा बुझाकर इस्तीफा न देने की बात कहा जिसके बाद सिपाही वापस चला गया।

यह भी पढ़ें: लाइन हाजिर हुईं इंस्पेक्टर खजनी अर्चना सिंह, लगातार मिल रही थी उच्चाधिकारियों को शिकायत

इस्तीफा देने ट्रेनी सिपाही पहुंचा SP ऑफिस, मालूम चलते ही PRO के उड़े होश

जानकारी के मुताबिक देवरिया के पुलिस लाइन में 17 जून से रिक्रूटों का JTC प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इसमें अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, गाजीपुर व सुल्तानपुर जिले के रिक्रूट शामिल हैं। इनमें गाजीपुर जिले का एक रिक्रूट सोमवार की सुबह अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने एसपी से मुलाकात की बात उनके पीआरओ से कही। पीआरओ ने मिलने का कारण पूछा। रिक्रूट की बात सुनकर वह अवाक रह गए। रिक्रूट ने बताया कि उसकी नियुक्ति सिपाही के लिए हुई है। लेकिन वह इस्तीफा देने के लिए आया है।

सुबह चार बजे उठना हुआ मुश्किल, पिता बोले…बेटा अधिकारी बनना चाहता

उसने कहा कि ट्रेनिंग के लिए भोर में चार बजे ही उठना पड़ता है। इससे बहुत परेशानी हो रही है। उसके पिता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में तेज है, बीएड व टेट भी पास कर चुका है, और वह आगे किसी अन्य विभाग में नौकरी के लिए लगा है। उनका एक बेटा देवरिया जनपद के श्रीरामपुर थाने में ही पोस्ट है। पीआरओ ने पिता-पुत्र को उसे ट्रेनिंग पूरा करना चाहिए, बाद में आवश्यकतानुसार निर्णय लेना चाहिए। पीआरओ की बातों को समझने के बाद फिलहाल पिता-पुत्र घर लौट गए।इस सम्बंध में CO लाइन दीपक शुक्ल का कहना है कि रिक्रूट के इस्तीफा देने जाने की बात की जानकारी नहीं है। यह सामान्य बात है कि ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन बाद में सामान्य हो जाता है। इसके लिए ट्रेनी सिपाहियों का ख्याल भी रखा जा रहा है।