
Khan Sir Hometown: मशहूर टीचर खान सर ने जब अपने शादी की बात अपने क्लास में बताई तो सबके मन में सवालों का तूफान आ गया। सभी यही जानना चाहते हैं आखिर कब ? और किससे ? हम आपको बताएंगे कि आखिर खान सर ने कब और किससे शादी की है इसके अलावा शादी का रिसेप्शन कब है और कहां के रहने वाले हैं खान सर ?
खान सर ने 26 मई 2025 यानी सोमवार को अपने क्लास में बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान उन्होंने शादी कर ली। ये सुनते ही क्लास में उनके स्टूडेंट्स खुशी से उछल पड़े। उन्होंने रिसेप्शन देने की भी बात कही लेकिन कोई तय तारीख नहीं बताई। खान सर ने आगे कहा कि मेरे छोटे भाइयों ने मां से कहकर मेरी शादी करा दी और मां की बात टाली नहीं जा सकती थी। उनका ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खान सर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरीया जिले के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सरकारी नौकरी की तौयारी के लिए पटना गए। वहां उन्होंने पढाई के साथ-साथ पढ़ाना भी शुरू कर दिया। उनके पढ़ाने के अंदाज से उनकी क्लास में भीड़ होने लगी और धोरे-धीरे वो सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों चहेते शिक्षक बन गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक डिजिटल कार्ड के अनुसार खान सर ने ए.एस. खान से खान सर ने शादी रचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बिहार की रहने वाली हैं। 07 मई को खान सर ने शादी की। अब खान सर पटना में 2 जून को रिसेप्शन देने वाले हैं। वायरल हो रहे कार्ड के अनुसार पार्टी शाम 07 बजे से रात 11 बजे तक होगी।
Updated on:
27 May 2025 04:00 pm
Published on:
27 May 2025 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
