31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सियाचिन में शहीद वीर सपूत को समर्पित “शहीद एक्सप्रेस” बस सेवा…लखनऊ से देवरिया के बरडीहा तक है सेवा

सियाचिन में बलिदान कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में शहीद बस सेवा शुरू हुई है।लखनऊ से देवरिया में उनके पैतृक गांव बरडीहा दलपत तक बस सेवा शुरू हो गई है जिसे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

less than 1 minute read
Google source verification

यूपी सरकार नव वर्ष पर सियाचिन ग्लेशियर में शहीद देवरिया के वीर सपूत अंशुमान सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लखनऊ से शहीद के गांव बरडीहा तक सीधी बस सेवा शुरू की है।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुद्धेश्वर चौराहे पर कैप्टन अंशुमान सिंह की प्रतिमा स्थल के सामने बस को हरी झंडी दिखाकर देवरिया जिले के गांव बरडीहा के लिए रवाना किया।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहीद एक्सप्रेस बस सेवा का शुभारंभ करने से पहले कैप्टन अंशुमान सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: ड्यूटी से थाने लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

बंकर में आग लगने के दौरान कई जवानों को बचाते हुए खुद हुए थे बलिदान

बता दें कि बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह देवरिया जिले के बरडीहा दलपत गांव के मूल निवासी थे। सियाचिन ग्लेशियर में 19 जुलाई 2023 को शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण कई जवान बंकर में फंस गये थे, जवानों को बचाने के लिए इन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए बंकर में दाखिल हुए और बुरी तरह जख्मी हो गए।इलाज के दौरान इनकी दुखद मृत्यु हो गयी थी।

"शहीद एक्सप्रेस" बस सेवा का शेड्यूल

"शहीद एक्सप्रेस"साधारण बस सेवा देवरिया जिले के लिए बस सेवा प्रतिदिन आलमबाग से सुबह 10ः30 बजे चलेगी, यह बस बरडीहा वाया गोरखपुर देवरिया लार रोड तक जाएगी। बरडीहा गांव रात 08ः30 बजे पहुंचेगी व वहां से अगले दिन सुबह सात बजे चलकर शाम 04ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।लखनऊ से बरडीहा का किराया 585 रुपये है। बलिदानी अंशुमान सिंह के पिता ने बस सेवा पर खुशी व्यक्त किया है।