script23 साल बाद मिला इंसाफ चौंक गए, कोर्ट ने डीएम और एक्सईन पर ठोंका हर्जाना | Shocked to get justice after 23 years Court imposed damages DM Enginee | Patrika News
देवरिया

23 साल बाद मिला इंसाफ चौंक गए, कोर्ट ने डीएम और एक्सईन पर ठोंका हर्जाना

कोर्ट से न्याय तो मिलता है, पर इतना वक्त बीत जाए कि एक जवान आदमी बूढ़ा हो जाए। तब क्या फायदा पर आखिरकार न्याय तो मिल ही गया। यह जानकर आप चौंक मत जाइएगा कि, एक खराब सड़क से मौत मामले में 23 साल बाद इंसाफ मिला। कोर्ट ने जिले के डीएम और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को कसूरवार ठहराया।

देवरियाJan 09, 2022 / 12:36 pm

Sanjay Kumar Srivastava

23 साल बाद मिला इंसाफ चौंक गए, कोर्ट ने डीएम और एक्सईन पर ठोंका हर्जाना

23 साल बाद मिला इंसाफ चौंक गए, कोर्ट ने डीएम और एक्सईन पर ठोंका हर्जाना

देवरिया. कोर्ट से न्याय तो मिलता है, पर इतना वक्त बीत जाए कि एक जवान आदमी बूढ़ा हो जाए। तब क्या फायदा पर आखिरकार न्याय तो मिल ही गया। यह जानकर आप चौंक मत जाइएगा कि, एक खराब सड़क से मौत मामले में 23 साल बाद इंसाफ मिला। कोर्ट ने जिले के डीएम और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को कसूरवार ठहराया। साथ ही आदेश दिया कि, तत्काल हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों को चार लाख रुपए ब्याज सहित मुआवजा दें। कहाकि यह रकम एक माह के अंदर पीड़ित को मिल जाए।
अपर जिला जज का ऐतिहासिक फैसला

सड़क हादसे के 23 साल पुराने मामले में अपर जिला जज अजय कुमार ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। मामला यह था कि, 31 दिसंबर 1998 को 8 बजे रात्रि में गौरीबाजार के आजाद चौक के रहने वाले रविंद्र कुमार गुप्ता बाइक से हाटा गौरी बाजार मार्ग पर घर आ रहे थे। सड़क के बीच रखे गए साइफन से टकराने से घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नी, पुत्र व पुत्रियों ने डीएम और उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर क्षतिपूर्ति का मुकदमा दाखिल किया। सिविल जज की अदालत में मुकदमा खारिज होने पर जिला जज के न्यायालय में अपील की। जिला जज ने पत्रावली की सुनवाई करते हुए अपर जिला जज अजय कुमार के न्यायालय में अंतरित कर दी।
यह भी पढ़ें

यदि इन तीन बैंकों में आपका खाता है तो यह खबर जरूर पढ़ें

क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए विभाग का दायित्व

दोनों पक्षों के तर्कों और साक्ष्यों के अवलोकन के बाद कोर्ट ने पाया कि लोक निर्माण विभाग ने लापरवाही व असावधानी बरतते हुए उपेक्षापूर्ण कार्य किया है। क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए विभाग का दायित्व है कि लैंपपोस्ट व आवश्यक सूचना बोर्ड लगाए। पर विभाग ने ऐसा नहीं किया। इतना ही नहीं क्षतिग्रस्त सड़क पर साइफन रखकर लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया। राज्य सरकार ने सुरक्षा एवं सतर्कता के अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया है। इससे 34 वर्षीय युवक की असमय मृत्यु हो गई। इसलिए विभाग दोषी है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का आम आदमी को खुश करने की कवायद, बिजली रेट घटाया तो भत्ता भी बढ़ाया, जाने इन 9 हॉट योजनाओं के बारे में

एक माह में क्षतिपूर्ति दें डीएम-अधिशासी अभियंता

कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार के कलक्टर व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को उत्तरदाई ठहराया जाता है। अदालत ने दोनों अधिकारियों को मुकदमा दाखिल करने की तिथि से 7 फीसद ब्याज के साथ चार लाख रुपए की क्षतिपूर्ति एक माह के अंदर मृतक के परिजनों को देने का आदेश दिया है।

Home / Deoria / 23 साल बाद मिला इंसाफ चौंक गए, कोर्ट ने डीएम और एक्सईन पर ठोंका हर्जाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो