
सोमवार की रात देवरिया जिले के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के खोराराम गांव में मनबढ़ युवकों ने विजय यादव के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की, इस दौरान गोली लगने से विजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से ओर इलाका दहशत में आ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात पूरा गांव नींद में था उसी दौरान खोराराम गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने विजय यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान विजय यादव को पेट और पैर में गोलियां लगीं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
ASP अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल अभी तक की जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। घटनास्थल से बरामद साक्ष्य और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। फायरिंग की घटना के बाद खोराराम गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
Published on:
03 Jun 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
