4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाह दरोगा जी…फोन पे से लिए 40 हजार, 2.40 लाख लिए नगद, हाईकोर्ट के सख्त रुख पर SP ने किया सस्पेंड

एलबम कलाकार अनुपमा यादव के लापता होने के मामले में हाईकोर्ट के सख्त होने के बाद शुक्रवार को एसपी विक्रांत वीर ने कोतवाली में तैनात दारोगा रिजवान अंसारी को निलंबित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, रिश्वखोर दरोगा पर बड़ी कारवाई, SP ने किया सस्पेंड

देवरिया में एलबम कलाकार अनुपमा यादव की गुमशुदगी के मामले में विवेचना कर रहे कोतवाल में तैनात दरोगा रिजवान अंसारी को लापरवाही और रिश्वत लेने के आरोप में SP विक्रांत वीर ने सस्पेंड कर दिया है, दरोगा पर आरोप है कि उसने 2.80 लाख रिश्वत ली है।

आरोपी ने खुद को ब्लैकमेलिंग गैंग का शिकार बनाया

बता दें कि अनुपमा यादव 19 फरवरी 2025 से लापता हैं। पीड़िता की बहन ने वाराणसी के सारनाथ निवासी सुनील यादव पर अनुपमा को बेचने या हत्या करने की आशंका जताई थी। इस पर FIR दर्ज की गई थी।सुनील यादव ने हाईकोर्ट में FIR को चुनौती दी। उन्होंने खुद को ब्लैकमेलिंग गैंग का शिकार बताया। उनके अधिवक्ता दिलीप पांडेय ने कोर्ट में कहा कि शिकायतकर्ता पक्ष झूठे मुकदमों से धन वसूली करता है।

हाईकोर्ट के सख्त रुख पर दरोगा सस्पेंड

सुनील ने दरोगा रिजवान अंसारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। हलफनामे में बताया कि 40 हजार रुपये फोन पे और 2.40 लाख रुपये नकद दिए गए। हाईकोर्ट के सख्त रुख और रिपोर्ट मांगने के बाद एसपी ने दरोगा को निलंबित किया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद इस मामले में पुलिस अधिकारियों को तलब करते हुए रिपोर्ट मांगी है।