
,,
देवास. देवास में दो दिन पहले हुई महिला की संदिग्ध की मौत का पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। महिला की हत्या की गई थी और महिला की हत्या की साजिश में उसका पति, उसकी प्रेमिका व एक अन्य सहेली शामिल थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला के घर में बेहोश होने की झूठी सूचना उसके पति ने ही पुलिस को दी थी लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किया जाना सामने आने के बाद जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो सारा सच सामने निकलकर आ गया।
ये है पूरा मामला
देवास पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो दिन पहले शहर के हैबतराव मार्ग पर रहने वाली रानी मालवीय नाम की महिला की संदिग्ध मौत हो गई थी। पुलिस को रानी के पति बबलू उर्फ नरसिंह ने फोन कर उसके बेहोश होने की सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रानी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की थी। इसी दौरान शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर रानी की हत्या की बात सामने आई इसके आधार पर जब पुलिस ने जांच तेज की तो पता चला कि रानी सीहोर जिले की रहने वाली थी और देवास में रहकर पढ़ाई व नौकरी करती थी। उसने बबलू उर्फ नरसिंह ने लव मैरिज की थी। जांच में ये भी पता चला कि पति बबलू पहले से ही शादीशुदा था और उसने रानी से दूसरी शादी की थी। इतना ही नहीं बबलू का एक तीसरी महिला रितु से भी अफेयर चल रहा था।
गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
दो-दो शादियों के बाद ही पति नरसिंह के तीसरी महिला से अफेयर के बारे में पता चलने के बाद पुलिस को नरसिंह व उसकी प्रेमिका पर संदेह हुआ। शक के आधार पर ही पुलिस ने जांच शुरु की तो महज दो दिन के अंदर ही पुलिस ने रानी की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए उसके पति, प्रेमिका रितु और उसकी एक सहेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति नरसिंह ने पत्नी रानी को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका रितु के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। प्लानिंग के तहत रितु अपनी सहेली प्रियंका के साथ घर पर पहुंची रानी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी थई और फिर नरसिंह की मदद से घर से निकल गई थीं। जिसके बाद नरसिंह ने झूठी कहानी रची थी।
Published on:
09 Aug 2022 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
