
देवास। कोरोनाकाल में लोगों की मदद के लिए आगे आने वाले फिल्म एक्टर सोनू सूद अब मध्यप्रदेश के इस युवक की मदद के लिए भी आगे आए हैं। इस युवक ने सोनू से कहा कि मेरा एक पैर कट गया है, क्या मैं अब कभी चल पाउंगा, क्या आप मेरा सहयोग करेंगे। इतना संदेश मिलते ही सोनू सूद का भी जवाब आया। सोनू ने कहा कि मेरी सुबह की शुरुआत आपकी नई टांग से होगी, चल भाई नई टांग लगवाते हैं, आपकी।
यह संदेश पाकर देवास का दीपेश गिरी गोस्वामी खुशी से झूम उठा, उसे लगा कि उसकी जिंदगी में पैर नहीं पंख ही लग गए हैं। अब यह युवक अपने पैरों पर खड़ा हो गया है। दरअसल, देवास के विजय नगर में रहने वाले दीपेश गिरी गोस्वामी का 22 फरवरी को बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उनका दाहिना पैर कट गया था। युवक दीपेश ने अपना उपचार तो काफी कराया, लेकिन उसकी इतनी हैसियत नहीं थी कि वह नया पैर लगवा सके। दीपेश एक कंसल्टेंसी कंपनी में नौकरी करता था। उसके पिता फैक्ट्री में श्रमिक हैं। एक्सिडेंट के बाद उसे जॉब छोड़ना पड़ा और वो बेरोजगार हो गया था।
21 अगस्त को किया था ट्वीट
अपना एक पैर गंवा चुके दीपेश ने फिल्म एक्टर सोनू से ट्वीट के जरिए मदद मांगी, जिसके कुछ घंटे बाद ही सोनू ने रीट्वीट कर दीपेश की मदद करने का आश्वासन दिया। सोनू ने ट्वीट में लिखा था कि मेरी सुबह की शुरुआत आपकी नई टांग से होगी, चल भाई नई टांग लगवाते हैं, आपकी। इस संदेश के बाद सोनू सूद के आफिस से दीपेश को संपर्क किया गया और भोपाल में पैर बनाने वाले अस्पताल में सीधे ही सोनू सूद ने आवश्यक राशि पहुंचा दी। जब कुछ रुपए कम पड़े तब दीपेश के वार्ड के पूर्व पार्षद आशुतोष पप्पू जोशी की ओर से भी दीपेश की आर्थिक मदद की गई।
असली जिंदगी में भी हैं हीरो
पांच माह पहले कोरोना काल में जब लोगों का काम धंधा बंद हो गया था और घर जाने तक के साधन नहीं थे। लोग पैदल ही अपने-अपने गांव गुजर-बसर के लिए निकल पड़े थे, ऐसे में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ही आगे आए थे और लोगों के लिए बसों की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था तक आगे बढ़कर की थी। लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद अब असली जिंदगी में भी हीरो बने हुए हैं।
सोनू के कारण अपने पैरों पर खड़ा हुआ
देवास के दीपेश का कहना है कि यदि सोनू नहीं होते तो शायद मैं अपने पैरों पर नहीं खड़ा हो सकता था। फिल्म एक्टर सोनू को धन्यवाद। आज उन्हीं के कारण में अपने पैरों पर खड़ा हो सका हूं।
Updated on:
07 Sept 2020 07:00 pm
Published on:
07 Sept 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
