31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाही स्नान कराने निकले श्रवणकुमार

ढाबलाजागीर से माता-पिता को कावड़ में लेकर चार पुत्रों के साथ निकले ग्रामीण भी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

May 09, 2016

photo

photo

देवास.
अपने माता-पिता को सिंहस्थ स्नान के लिए ढाबला जागीर के चार पुत्र ने मातृ व पितृभक्ति का अनूठा उदाहरण पेश कर श्रवणकुमार की भूमिका निभाई। लकड़ी के सहारे बंधी दो टोकरी (कावड़) में बुजुर्ग माता-पिता को बैठाकर चारों पैदल उज्जैन की ओर चल पड़े। इस नेक काम में सहयोग के लिए कई ग्रामीण भी साथ हो गए।

इसे श्रवण यात्रा नाम दिया गया। जयकारे लगाते हुए चारों पुत्र व ग्रामीण रविवार शाम करीब 4.30 बजे भोपाल चौराहा पहुंचे। तेज धूप में माता-पिता को मजबूत लकड़ी के सहारे उठाए पैदल चल रहे चारों पुत्र व ग्रामीण पसीने से तरबतर नजर आए। उनके साथ चल रहे ढाबला जागीर के सरपंच भंवलाल मालवीय ने बताया कि श्रवण यात्रा में मदद के लिए ग्राम पंचायत व ग्रामीण भी आगे आए। शनिवार को सभी गांव से निकले और रविवार को देवास पहुंचे।

ये लोग सोमवार को उज्जैन पहुंच जाएंगे। समंदरसिंह, छतरसिंह, लक्ष्मणसिंह व कालूसिंह के बुजुर्ग माता-पिता हवा कुंवर व हटेसिंह को शाही स्नान कराया जाएगा। ग्रामीणों ही बताया कि न किसी का कोई संकल्प व न ही कोई प्रण था, श्रवणकुमार की तरह अपने माता-पिता को शाही स्नान कराने की चारों पुत्रों ने ठानी तो उनकी इस यात्रा को सफल करने के हम भी साथ निकल पड़े हैं।