ये लोग सोमवार को उज्जैन पहुंच जाएंगे। समंदरसिंह, छतरसिंह, लक्ष्मणसिंह व कालूसिंह के बुजुर्ग माता-पिता हवा कुंवर व हटेसिंह को शाही स्नान कराया जाएगा। ग्रामीणों ही बताया कि न किसी का कोई संकल्प व न ही कोई प्रण था, श्रवणकुमार की तरह अपने माता-पिता को शाही स्नान कराने की चारों पुत्रों ने ठानी तो उनकी इस यात्रा को सफल करने के हम भी साथ निकल पड़े हैं।