
सिर्फ 166 स्कूलों का होगा समायोजन (photo-unsplash)
CG School 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत 370 स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। 27 मई को लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने शालाओं के युक्तियुक्तकरण को लेकर आदेश जारी कर दिया है। जिन स्कूृलों में छात्रों की संया राष्ट्रीय मानक से कम हैं, उन्हें आसपास के स्कूलों में मर्ज किया गया है। इधर युक्तियुक्तकरण होने से जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी हैं, वहां पर्याप्त संया में शिक्षक मिलेंगे। इससे शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा। एक ही परिसर में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं लगेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए 6305 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 5419 पदों पर ही शिक्षक कार्यरत हैं। नए सत्र में107 शिक्षकों के रिटायर होने से 993 पद खाली हो जाएंगे। इस साल 116 शिक्षक और स्टाफ सेवानिवृत्त होंगे। इनमें 107 शिक्षक और 9 लिपिक व प्यून शामिल हैं। 73 स्कूल ऐसे हैं, जो सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। इनमें नगरी और मगरलोड वनांचल के स्कूलें शामिल हैं। युक्तियुक्तकरण होने से अब इन स्कूलों को मर्ज कर दिया गया है। स्कूलों को पर्याप्त शिक्षक मिलेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक ही परिसर में संचालित 255 ई-संवर्ग स्कूलों को आपस में मर्ज किया है। इसमें धमतरी ब्लाक के प्राथमिक शाला आड़ेकोना-ई संवर्ग का प्राथमिक शाला कोड़गांव माल-ई, शासकीय प्राथमिक शाला तरसीवां बालक -ई का शासकीय प्राथमिक शाला तरसीवा-ई में, शासकीय बालक प्राथमिक शाला मड़ेली-ई का प्राथमिक शाला मेड़ली-ई में मर्ज होगा। इस तरह धमतरी, कुरुद, मगरलोड और नगरी ब्लाक को मिलाकर कुल २५५ स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया है।
10 से कम दर्ज संख्या,1 किमी से कम दूरी, शहरी क्षेत्र के 30 से कम दर्ज संख्या एवं 500 मीटर से कम दूरी वाले विद्यालयों में धमतरी ब्लाक के प्राथमिक शाला उर्दू स्कूल को प्राथमिक शाला क्रमांक-3 में, कुरुद ब्लाक के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मरौद को शासकीय प्राथमिक शाला मरौद और मगरलोड ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला विजयपुर को शासकीय प्राथमिक शाला नवाडीह राजपुर में मर्ज किया गया है। इसी तरह नगरी में एक ही परिसर में संचालित 114 स्कलों का भी युक्तियुक्तकरण किया गया है।
धमतरी डीईओ टीआर जगदल्ले जिले के चिन्हांकित स्कूलों का 3 जून तक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को पूरा करना है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। संचालनालय के आदेश का पालन किया जाएगा।
Published on:
30 May 2025 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
