रायपुर से उड़ीसा जा रही मेटाडोर में लगी भीषण आग, 3 लाख का सामान जलकर खाक.....ड्राइवर का हुआ ऐसा हाल
धमतरीPublished: Aug 14, 2023 02:10:48 pm
Dhamtari Accident News: जनरल सामान लेकर रायपुर से उड़ीसा-रायगढ़ की ओर जा रही एक मेटाडोर में भीषण आग गई, जिससे इसमें रखे सामान जलकर स्वाहा हो गया।


आगजनी के बाद फायर बिग्रेड का अमला आग बुझाते हुए।
CG Accident News: धमतरी। जनरल सामान लेकर रायपुर से उड़ीसा-रायगढ़ की ओर जा रही एक मेटाडोर में भीषण आग गई, जिससे इसमें रखे सामान जलकर स्वाहा हो गया। वहीं ड्रायवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करना पड़ा। बहरहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर (CG Accident News) अपनी जांच शुरू कर दिया है।