8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेल्पलाइन नंबर में स्‍टूडेंट ने पूछा, मैडम…पास होने के लिए आईएमपी प्रश्न बताओ ना, जानिए क्या मिला जवाब ?

CG Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डलए रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के लिए हेल्पलाईन संचालन किया जा रहा है। हेल्पलाईन में बोर्ड के परीक्षार्थी विषयवार जानकारी ले रहे। साथ ही कुछ अजीब सवाल भी कर रहे।

2 min read
Google source verification
board_helpline_2024.jpg

CG Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डलए रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के लिए हेल्पलाईन संचालन किया जा रहा है। हेल्पलाईन में बोर्ड के परीक्षार्थी विषयवार जानकारी ले रहे। साथ ही कुछ अजीब सवाल भी कर रहे। एक छात्र ने तो आईएमपी प्रश्न की मांग की। वही एक पिता ने पूछा कि बेटा पढ़ने नहीं बैठताएगुस्सा करता है क्या करूं? इसी तरह रोज यहां काल सेंटर में जिलेभर के बच्चे अपनी जिज्ञासा दूर कर रहे हैं।

27 फरवरी से जारी हुआ है हेल्पलाइन नंबर

27 फरवरी से प्रदेश स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। रोज यहाँ 150 से अधिक काल आ रहे। परीक्षा शुरू होने के बाद अब काल की संख्या भी बढ़ेगी। समन्वयक प्रदीप साहू ने बताया कि कामर्सए जीव विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र के विषय विशेेषज्ञ हेल्पलाईन में विषयगत समस्याओं का समाधान कर रहे है। कुछ रोचक सवाल भी बच्चे पूछ रहे। मनोचिकित्सक डॉ स्वाती शर्मा द्वारा तनाव संबंधी सवालों और हेल्प के लिए बच्चों को मोटिवेट कर रही हैं। धमतरी, कोरिया, सारंगढ़, मुंगेली, दुर्ग, कांकेर, खैरागढ़, जांजगीर, बलरामपुर, सुरजपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुन्द, रायगढ़ से ज्यादा सवाल पूछे जा रहे।

यह भी पढ़े: Raipur News: कलेक्टर ने पुत्री के जन्मदिन पर दिया न्योता भोज, अपने हाथों से बच्चों को परोसा भोजन...मनाया बर्थडे

जानिए छात्रों के प्रमुख सवाल और जवाब

सवाल. कठिन प्रश्नों के उत्तर भूल जाएं तो क्या करें।
जवाब. बार बार लिखकर दोहराए। मुख्य बिंदुओं को याद करने की कोशिश करें।

सवाल. प्रश्नों के उत्तर दिए गए क्रम में लिखना जरूरी है क्या?
जवाब. उत्तर क्रम में लिखना जरूरी नहीं, लेकिन प्रश्न क्रमांक सही होना चाहिए।

सवाल. . गोलीय दर्पण के प्रश्न को कैसे हल करें?
जवाब. प्रश्न के अनुसार चित्र बनाए। सूत्र लिखकर उसमें मानव को अंकित करें।

सवाल. . मेरिट में आने के लिए कितना प्रतिशत लाना होगा?
जवाब. मेरिट में आने के लिए प्रतिशत निर्धारित नहीं होता। निरंतर अभ्यास करें। पढ़ाई पर फोकस करें।

सवाल. वर्ष में 2 बार परीक्षा इसी वर्ष से लागू होगा क्या?
जवाब. इस विषय पर अभी स्पष्ट निर्देश नहीं आया है। निर्देश आते ही बताएंगे।

सवाल. राइटिंग का प्रभाव नंबर पर पड़ता है क्या?
जवाब. अस्पष्ट लिखावट होने पर नंबर काटे जा सकते हैं।

सवाल. पास होने के लिए क्या करना चाहिए?
जवाब. पिछले 5 साल के प्रश्नों का उत्तर लिखकर सतत अभ्यास करें। ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ाई करें।

सवाल. केमेस्ट्री में आईएमपी प्रश्न बता दो?
जवाब. हेल्पलाइन नंबर में आईएमपी प्रश्न नहीं बताए जाते।

सवाल. बेटा पढ़ने नहीं बैठता, गुस्सा करता है क्या करूं?
जवाब. अपने बच्चों से बात कर समझाने का प्रयास करें। घर का वातावरण शांत रखें। तनाव न ले न बच्चों को दें।

यह भी पढ़े: नींद खुलते ही प्रभारी सीईओ को उठा ले गई ईडी की टीम, रेस्ट हाउस में 3 माह से जमा रखा था डेरा