8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: कलेक्टर ने पुत्री के जन्मदिन पर दिया न्योता भोज, अपने हाथों से बच्चों को परोसा भोजन…मनाया बर्थडे

Nyota Bhoj program in Raipur: इंद्रप्रस्थ कॉलोनी डिपरापारा के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय पेस्ट्री, गुलाब जामुन के साथ पूड़ी-सब्जी सहित अन्य व्यंजन परोसा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
nyota_bhoj_program_in_raipur.jpg

Chhattisgarh News: इंद्रप्रस्थ कॉलोनी डिपरापारा के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय पेस्ट्री, गुलाब जामुन के साथ पूड़ी-सब्जी सहित अन्य व्यंजन परोसा गया। यह अवसर न्योता भोज का था जो कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अपनी पुत्री आद्या सिंह के जन्मदिवस पर दिया। बच्चों ने आद्या को जन्मदिन की बधाईयां दी।

यह भी पढ़े: शराबी पिता ने पहले खुद पिया जहर फिर बेटे को भी पिलाया, मासूम की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल

कलेक्टर दोपहर में स्वयं मध्यान्ह भोजन के समय इंद्रप्रस्थ कॉलोनी डिपरापारा के शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे। खुद बच्चों को अपने हाथों से पत्तल की थाली लगाई। हर बच्चों के पास बारी-बारी जाकर उनकी पसंद पूछकर व्यंजन परोसा। कलेक्टर के साथ एसपी संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप सहित अधिकारियों ने बच्चों को भोजन परोसा। साथ ही उन्होंने भी भोजन किया।

कलेक्टर ने बताया, जिले में 17 फरवरी को हमने इसकी शुरूवात की थी और अभी तक ये 40वां न्योता भोज हो रहा है। पिछले 10 से 12 दिनों में हर दिन 2 से 3 न्योता भोज हो रहे हैं। समाज के सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल भी हो रहे हैं।

यह भी पढ़े: नींद खुलते ही प्रभारी सीईओ को उठा ले गई ईडी की टीम, रेस्ट हाउस में 3 माह से जमा रखा था डेरा