
CG Exam 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने कालेज परीक्षा को लेकर समय-सारिणी घोषित कर दी है। कालेज की परीक्षा बीए भाग-1 की प्रथम सेमेस्टर (एनईपी) सहित बीए-बीएड, एलएलबी सहित अन्य संकायों की परीक्षा नगरीय निकाय चुनाव के बीच में ही पड़ रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने निकाय और पंचायत चुनाव के चलते 11, 17, 20 और 23 फरवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दी गई है।
इस परीक्षा के लिए नई संशोधित समय-सारिणी घोषित की गई है। पीजी कालेज के परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर कोमल यादव ने बताया कि कालेज प्रबंधन द्वारा परीक्षा को लेकर आवश्यक सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। वर्तमान में नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए विषयों की परीक्षा जारी है। इसी परीक्षा के समय-सारिणी में परिवर्तन किया गया है।
प्रोफेसर ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार पार्ट में परीक्षा हो रही है। प्रथम पार्ट में वीएसी (वेल्यू एडीशन कोर्स) की परीक्षा ली जा रही है। पश्चात एईसी (अनिवार्य विषय) की परीक्षा होगी। इसमें साइंस संकाय, जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष के लिए इंग्लिश, बीकॉम, बीबीए के लिए पर्यावरण, बीए प्रथम वर्ष के लिए हिन्दी विषय को अनिवार्य किया गया है। इन संकायों के परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से इसकी परीक्षा दिलानी होगी। डीएससी (विषयवार) परीक्षा होगी। यह 3 घंटे की होगी। इसके अलावा जीई (जनरल इलेेक्ट्रिव) की परीक्षा दिलानी होगी।
यह परीक्षा भी 3 घंटे की होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति गाईड लाइन के अनुसार पहली बार इस तरह की परीक्षा ली जा रही है। पीजी कालेज में एनईपी में विभिन्न संकायों में 1606 और पीजी के 1500 छात्र-छात्राएं परीक्षा दिला रहे हैं। संशोधित समय-सारिणी जारी होने से अब यह परीक्षा 3 मार्च को समाप्त होगी।
बीए प्रथम सेमेस्टर (एनईपी) की हिस्ट्री (एचआईएसी-01), इंग्लिश लिट्रेचर (ईएनएससी 01) और बीएससी प्रथम सेमेस्टर की हिस्ट्री (एचआईएसी-01) की परीक्षा पहले 10 फरवरी को होनी थी। अब यह परीक्षा 15 फरवरी को होगी। इसी तरह एलएलबी भाग-1 प्रथम सेमेस्टर की लॉ आफ टोर्टस इनक्लूडिंग मोटर व्हीकल एक्सीडेंट एक्ट एंड कंज्युमर प्रोटेक्शन लॉस (ओल्ड)/लॉ आफ टोर्टस इनक्लूडिंग मोटर व्हीकल एक्सीडेंट एक्ट एंड कंज्युमर प्रोटेक्शन लॉस (न्यू) (पी-4) विषय की परीक्षा 12 फरवरी को होनी थी।
यह परीक्षा 22 फरवरी को होगी। लीगल और कन्सिस्टेन्स हिस्ट्री ऑफ इंडिया (ओल्ड)/इंग्लिश लीगल लैंग्वेज एंड राइटिंग (न्यू) (पी-5) की परीक्षा 17 फरवरी को होनी थी। यह परीक्षा अब 24 फरवरी को होगी। इसी तरह एलएलबी भाग-1 सेकंड सेमेस्टर, एलएलबी भाग-2 प्रथम सेमेस्टर और बीए एलएलबी की परीक्षा तिथि में भी संशोधन हुआ है।
Updated on:
09 Feb 2025 04:49 pm
Published on:
09 Feb 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
