
धमतरी के जंगल में चल रहा जुआ ( File Photo - Patrika )
CG News: बिरेझर, भखारा, कुरुद थाना क्षेत्र में छोटू नाम का एक युवक घूम-घूमकर जंगल, खार में बड़े पैमाने पर जुआ खेला रहा है। पिछले 3-4 महीने से जगह बदल-बदलकर जुए की फड़ सजाई जा रही है। अब तक इस फड़ में कार्रवाई नहीं होने को लेकर पुलिस पर भी उंगली उठ रही है। 8 से 10 गुर्गों की निगरानी में चल रहे इस फड़ में रूपयों का दांव लगाने 7 जिलों के जुआरी पहुंच रहे हैं।
यहां दांव लगाने अभनपुर, रायपुर, बालोद, राजनांदगांव, रानीतराई दुर्ग, राजिम नयापारा, धमतरी सहित आसपास जिले के जुआरी पहुंच रहे हैं। असामाजिक तत्वों से लेकर कुछ व्यापारी भी यहां दांव लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पूर्व कुरुद पुलिस ने इसी क्षेत्र के जुआ फंड में दबिश देकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद भी छोटू के जुआ फड़ में कोई फर्क नहीं पड़ा। जुआ खेलाने वाले दावा कर रहा कि उसके फड़ तक पुलिस नहीं पहुंच सकती।
सूत्रों ने बताया कि अटंग-कुरुद क्षेत्र का एक कथित सफेदपोश नेता दिलेरी से जुए का फड़ सजा रहा। बड़ी चालाकी से जगह बदल-बदलकर जुआरियों को पहले इकठ्ठा करता है इसके बाद तय जगह में उसके गुर्गें जुआरियों को ले जाते हैं। यहां सभी जुआ खेलने वालों के मोबाइल बंद करा दिया जाता है। एक जुआरी की एंट्री फीस 500 रूपए निर्धारित है। 50 से अधिक लोग रोज दांव लगाने के लिए पहुंचते हैं। वर्तमान में बिरेझर चौकी क्षेत्र अंतर्गत भाठागांव, मरौद, थूहा, भखारा क्षेत्र अंतर्गत कोलियारी व आसपास जंगल में फड़ सजाया जा रहा है।
Updated on:
26 May 2025 02:12 pm
Published on:
26 May 2025 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
