31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: वृंदावन सरोवर में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने जताई ये आशंका

CG News: धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार की सुबह कुरुद के वृंदावन सरोवर में नहाने उतरे एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: वृंदावन सरोवर में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने जताई ये आशंका

CG News: धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार की सुबह कुरुद के वृंदावन सरोवर में नहाने उतरे एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव बाहर निकलवा कर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर कुरुद निवासी मुकेश उर्फ मुक्कू (45) पिता स्व मंगतूराम ध्रुव बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे पास ही स्थित वृंदावन सरोवर में नहाने गया था। नहाते वक्त पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मोहल्लेवासी व पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

पश्चात इंदिरा नगर के युवक हिम्मत दिखाते हुए तालाब के गहरे पानी में उतरे और काफी मशक्कत के बाद दोपहर 12.30 बजे मुक्कू के शव को बाहर निकाला गया। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मौत का कारण स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।

यह भी पढ़े: 6 साल के मासूम को टैंकर ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, शव को देख फूट-फूटकर रोने लगे परिजन

नशे की हालत में नहाने के दौरान संतुलन खो दिया

पुलिस जांच में सामने आया कि मुकेश नशे का आदी था। आशंका है कि उसने नशे की हालत में नहाने के दौरान संतुलन खो दिया और डूब गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।