
Dhamtari News: धमतरी जिले के नगरी वनांचल और मगरलोड क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। रविवार को उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मगरलोड के ग्राम परसाबूड़ा गांव कमार पारा के एक ग्रामीण के घर के टायलेट रूम में घुस गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसके बाद भी कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाकर टायलेट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और इसकी सूचना एसडीओ सहित वन और पुलिस विभाग को दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेक्यू किया।
बता दें कि धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदुआ इन दिनों लगातार आतंक मचाया हुआ है। एक दिन पहले ही तेंदुए ने नगरी इलाके के धौराभाठा गांव में एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला था। घर में सो रहे एक बुजुर्ग पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था। फिर एक कुत्ते का शिकार कर उसे उठा ले गया। नगरी के बाद मगरलोड क्षेत्र में तेंदुए की धमक से सनसनी फैल गई है।
धमतरी वन मंडल एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह रविवार की सुबह 9.30 बजे उन्हें ग्राम परसाबुड़ा के एक टायलेट रूम में तेंदुआ घुसने की जानकारी मिली। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा गया कि तेंदुएं सिर में गंभीर चोट के निशान थे। डाक्टरों ने बताया कि तेंदुआ (Dhamtari News) किसी वाहन से टकराया होगा, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभी चोट आई है। बहरहाल रेक्यू के बाद तेंदुए का जंगल सफारी रायपुर में ट्रीटमेंट चल रहा है। घायल मादा तेंदुए की उम्र लगभग 3 से 4 वर्ष है।
नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय अंबिकापुर के पूर्व सहायक संचालक (सर्वे) को भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी ने किया था अरेस्ट, बिलासपुर के सहायक संचालक (योजना) को दिया गया है अंबिकापुर का अतिरिक्त प्रभार.. यहां पढ़ें पूरी खबर…
एसडीएम अपने पद और पावर का दुरुपयोग कर अपने निवास के लिए अंबिकापुर, लखनपुर व उदयपुर अर्थात तीनों स्थानों पर बंगला लेकर शासन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीआर खांडे द्वारा अंबिकापुर में एसपी बंगला के सामने एक बंगला अपने लिए आवंटित कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Published on:
02 Sept 2024 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
