CG Ajab Gajab SDM: एसडीएम अपने पद और पावर का दुरुपयोग कर अपने निवास के लिए अंबिकापुर, लखनपुर व उदयपुर अर्थात तीनों स्थानों पर बंगला लेकर शासन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीआर खांडे द्वारा अंबिकापुर में एसपी बंगला के सामने एक बंगला अपने लिए आवंटित कराया गया है। वहीं लखनपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक बंगला खुद के लिए रिजर्व रखा हुआ है। इसी प्रकार उदयपुर में भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक बंगला आवंटित कराया गया है। पूछे जाने पर स्वयं एसडीएम (CG Ajab Gajab SDM) द्वारा यह बताया गया कि मेरा अंबिकापुर, लखनपुर व उदयपुर तीनों स्थानों में आए दिन मीटिंग और कार्यालय कार्य होने के कारण तीनों जगह में बंगला है।