Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 10 हजार लीटर पानी में भी नहीं बुझी आग, जहरीली धुएं की चपेट में तहसील कार्यालय

CG News: कचरे की आग बुझाने अग्निशमन सेवा की टीम पहुंची। 10 हजार लीटर पानी बहाने के बाद भी आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका।

less than 1 minute read
Google source verification

धमतरी

image

Love Sonkar

Nov 29, 2024

CG News

CG News

CG News: कचहरी ढाल के पास स्थित खैइया में नगर निगम द्वारा कचरा डंप किया जाता है। पूर्व के अधिकारियों ने कचरे से इस खैइया को पाटने की योजना बनाई। यह योजना अब आसपास के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। असहनीय बदबू के साथ ही लोगों को अब कचरे में लगी जहरीली धुएं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Naxalite Attack: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, ट्रैक्टर में लगाई आग, जलकर खाक

11 दिनों से इस कचरे में आग लगी है। पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर निगम व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। गुरूवार को कचरे की आग बुझाने अग्निशमन सेवा की टीम पहुंची। 10 हजार लीटर पानी बहाने के बाद भी आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका। अभी भी कचरे के भीतर लगी आग से धुआ उठ रहा है।

बता दें कि खैइया के कचरे में 10 से 12 फीट ऊंचे आग लगी है। अंदर ही अंदर यह आग फैलते जा रहा है। आग को बुरी तरह से बुझाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी होगी। जेसीबी से कचरे की खुदाई कर लगी आग को बुझाना होगा। तभी राहत मिलेगी।

लोगों में आक्रोश

खैइया के आसपास चौपाटी सहित तीन बड़े कार्यालय संचालित हैं। तीन बैंक भी स्थित है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में यह आगजनी आफत बन रही है। शाम 7 बजे के बाद चाराें ओेर धुआ-धुआ हो जाता है। कचरे से निकल रहे जहरीली धुएं से लोगों का सब्र भी टूट रहा है।