मिनी गोवा बना छत्तीसगढ़ का यह डेम, जहां एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लेने लग रही लोगों की भीड़
धमतरीPublished: Jul 31, 2018 12:52:24 pm
गंगरेल बांध में वाट्र स्पोर्ट्स समेत अन्य मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है
धमतरी. जब से गंगरेल बांध में वाटर स्पोर्ट्स शुरू हुआ है, तब से यहां सैलानी खींचे चले आ रहे हैं। रोजाना करीब 3 सौ से ज्यादा सैलानी गंगरेल बांध के गहरे पानी में जेट स्काई राइड स्पीड बोर्ड का आनंद उठा रहे हैं। रविवार के दिन तो यहां मेला सा माहौल रहता है।