
मॉर्निंग वाक के दौरान प्रताड़ित करता था पड़ोसी युवक, 20 बर्षीय युवती को नहीं हुआ सहन और...
कुरूद। कुरूद थाने में चौकानें वाला मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार एक 20 वर्षीय युवती को पड़ोसी रोज सुबह बत्तमीजी कर प्रताड़ित करता था।मामले में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया था जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
कुरूद थानांतर्गत ग्राम गोबरा में पिछले दिनों एक युवक की प्रताडऩा से पदमिनी विश्वकर्मा (20) पिता थानूराम विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने पड़ोसी तिलकराम साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
परिजनों ने इस मामले की शिकायत कुरूद थाना और एसपी दफ्तर में दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की, तो पड़ोसी तिलकराम साहू द्वारा उन्हें परेशान करने की बात सामने आई।
यही नही रोज सुबह मार्निंग वॉक के दौरान उसे परेशान कर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था। उसे अपने साथ चलने के लिए विवश करता था। यह सिलसिला कई महीने तक चला। आखिरकार इससे तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी तिलक राम को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
Click & Read More Chhattisgarh Crime News.
Published on:
18 Aug 2019 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
