7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह से शासकीय कर्मचारी ने लगाया लाखों रुपए का चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhamtari News: फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर राशि अपने एवं रिश्तेदारों के खातों में डलवा कर करीब 36 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh News: धमतरी। फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर राशि अपने एवं रिश्तेदारों के खातों में डलवा कर करीब 36 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आबकारी विभाग के बाबू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार ग्राम सलोनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सहायक ग्रेड-3 हर्षेन्द्र कुमार साहू (35) पिता मथुरा प्रसाद साहू अटैचमेंट में आबकारी विभाग में पदस्थ था। यहां क्लर्क का काम करता था, जिसने वर्ष-2021 में सीएसएमसीएल की राशि गबन कर लिया। बताया गया है कि उसने फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर अपने एवं रिश्तेदारों के खातों में सीएसएमसीएल का खाता एसबीआई मुख्य ब्रांच धमतरी में है। इसमें अलग-अलग लोगों के नाम से जारी किए गए चेक की राशि 37,95,724 रुपए को फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त राशि गबन कर लिया।

मामले का पता चलने पर प्रार्थी तत्कालीन (fraud news) आबकारी अधिकारी ने सिविल लाइन थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर आरोपी हर्षेन्द्र साहू (37) निवासी टिकरापारा के खिलाफ दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े: Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में हुई भारी गिरावट, फटाफट यहां चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

भेजा गया जेल

पुलिस ने बताया कि वर्तमान में वह निलंबित है। वर्ष 2018 में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर जिला आबकारी कार्यालय धमतरी मे सहायक ग्रेड-3 में 1 जनवरी वर्ष 2021 तक पदस्थ था, जिनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध था। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से वह फरार था। पुलिस ने (cg news) उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े: Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव, यहां चेक करें अपने शहर में लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के रेट