20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Vyapam 2025: प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की 23 केन्द्रों में आज होगी परीक्षा, 9674 परीक्षार्थी शामिल होंगे…

CG Vyapam 2025: धमतरी जिले में व्यापंम व्दारा 22 मई को धमतरी जिला में प्रीबीएड की प्रवेश परीक्षा प्रथम पॉली सुबह 10 से 12:15 बजे तक 23 केन्द्रों में कुल 5852 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की आज होगी परीक्षा (फोटो -पत्रिका)

प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की आज होगी परीक्षा (फोटो -पत्रिका)

CG Vyapam 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में व्यापंम व्दारा 22 मई को धमतरी जिला में प्रीबीएड की प्रवेश परीक्षा प्रथम पॉली सुबह 10 से 12:15 बजे तक 23 केन्द्रों में कुल 5852 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार प्रीडीएलएड की प्रवेश परीक्षा व्दितीय पॉली में दोपहर 2 से संध्या 4:15 बजे तक 42 केन्द्रों में कुल 9674 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में सुबह 9:30 बजे एवं दोपहर 1:30 बजे से प्रवेश दिया जाण्गा।

यह भी पढ़ें: CG Vyapam 2025: PET-PPHT प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 8 मई को होगी परीक्षा..

CG Vyapam 2025: 9674 परीक्षार्थी शामिल होंगे

परीक्षार्थी अपने साथ अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी परीक्षा केन्द्र में लेकर अवश्य आए अन्यथा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित है।

सुबह 10 बजे एवं दोपहर 2 बजे के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति किसी भी दशा में नही दी जाएगी। उक्त परीक्षा के लिए डॉ विनोद कुमार पाठक समन्वयक एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) पवन कुमार प्रेमी को नोडल अधिकारी बनाए गए है। परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र पीजी महाविद्यालय, धमतरी एवं जिला नोडल अधिकारी व्दारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।

इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था उक्त केन्द्रों के लिए कर दी गई है। परीक्षार्थियों को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि परीक्षा के एक दिन पूर्व अपनी परीक्षा केन्द्र को देख लेवें ताकि परीक्षा दिनांक को सही परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में शामिल हो सके।