
,RBI gave strict instructions to stop cyber fraud
धमतरी. जिले में लगातार बढ़ रहे डिजिटल फ्राड के मामले को देखते हुए अब बैंक प्रबंधन प्रत्येक खाताधारकों का केवायसी अपडेट करा रहा है। मैसेज समेत विभिन्न माध्यमों से जानकारी देने के बाद भी सैकड़ों खाताधारकों ने अब तक बैंकों में अपना केवायसी जमा नहीं कराया है, जिससे उनके खाते ब्लाक हो गए।
पिछले कुछ सालों में धमतरी जिले में ऑनलाइन और डिजिटल फ्राड के मामले में 60 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में इस पर अंकुश लगाने के लिए आरबीआई ने सख्ती से खाताधारकों के लिए केवायसी जमा कराने का निर्देश दिया है। इसके बिना बैंकों में खुले खाता ऑटोमेटिक ब्लाक हो रहे है।
इसकी जानकारी अधिकांश ग्राहकों को नहीं है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। एक जानकारी के अनुसार जिले में करीब 99 बैंक शाखाएं संचालित हो रही है, जहां करीब 10 लाख से अधिक खाताधारक है। कई खाताधारक तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपने खाता में किसी प्रकार का लेन-देन ही नहीं किया है।
ऐसे में उनके खाते को ब्लाक कर दिया गया है। मंगलवार को केवायसी अपडेट की जानकारी देने के लिए विभिन्न बैंकों में अलग से काउंटर भी लगाया गया, जिसमें खाताधारकों को अपने बैंक खाते को पैन नंबर और आधार नंबर से लिंक कराने के साथ ही केवायसी अपडेट कराने के लिए कहा गया।
उधर अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन मोड पर पेमेंट करने का चलन काफी बढ़ा है। ऐसे में फ्राड की संभावना अधिक रहती है। यही वजह है कि सुरक्षित लेनदेन के लिए कही केवायसी को अपडेट कराया जा रहा है।
Updated on:
03 Sept 2023 04:32 pm
Published on:
03 Sept 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
