विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी से ऑपरेटर हुए परेशान, घंटों धरना देकर कर रहे यह मांग
धमतरीPublished: Jul 13, 2023 08:00:29 pm
Dhamtari News: विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी के विरोध में आपरेटरों ने मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने ठेकेदार द्वारा आपरेटर के स्थानांतरण को ख़ारिज कर पुन: वापसी की मांग की है।


ऑपरेटर ने खोला मोर्चा
Chhattisgarh News: धमतरी। विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी के विरोध में आपरेटरों ने मोर्चा खोल दिया है। अर्जुनी स्थित दफ्तर में घंटों धरना देकर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने ठेकेदार द्वारा आपरेटर के स्थानांतरण को ख़ारिज कर पुन: वापसी की मांग की है।