14 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी में ये मर्डर बनी मिस्ट्री, पुलिस के हाथ अब तक खाली, इधर जंगल में मिली लाश का नहीं हुआ खुलासा

Dhamtari News: जिले में हत्या के दो मामले का अब तक खुलासा नही हो सका है। ऐसे में हत्यारे पुलिस की आंख में धुल झोंककर अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।

2 min read
Google source verification
This murder became a mystery in Dhamtari, the police could not find any clue

पुलिस के हाथ अब तक खाली

Chhattisgarh News: धमतरी। जिले में हत्या के दो मामले का अब तक खुलासा नही हो सका है। ऐसे में हत्यारे पुलिस की आंख में धुल झोंककर अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। इसी तरह लीलर के जंगल में मिले अज्ञात लाश की भी शिनाख्त नहीं हो सकी।

गौरतलब है कि महीनेभर पहले बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम हसदा के टोकरो नाला में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। पुलिस ने जब उसका पोस्टमार्टम कराया तो उसका गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या की धारा के तहत जुर्म दर्ज भी किया, लेकिन अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हो सका। बताया गया है कि अभनपुर थाना के ग्राम हसदा नंबर-2 के रहने वाला बेदराम विश्वकर्मा (46) की लाश नाला के पास खेत में छिंद पेड़ के झुरमुट के पास पड़ी थी। लाश को मिट़्टी से ढंकने की कोशिश की गई थी। चेहरे पर चोंट के निशान थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने बारीकी से मौका मुआयना किया। इसके बाद परिस्थितियों को देखते हुए रायपुर से एफएसएल की टीम बुलाकर जांच-पड़ताल भी की, लेकिन पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची।

यह भी पढ़े: घर घूसकर युवा समेत 7-8 लोगों ने महिला से की मारपीट, पहले खींचा बाल फिर बरसाया डंडा....जमकर वायरल हो रहा वीडियो

दूसरा मामला : इसी तरह कुरूद थाना के ही छाती में भी एक दिव्यांग युवक की हत्या का मामला अनसुलझा रह गया है। बताया गया है कि मृतक मजदूर था, जो रोजाना काम के सिलसिले में साइकिल से धमतरी आता था। इस बीच जून महीने के पहले सप्ताह में उसकी रक्तरंजित लाश सोसाइटी के पास मिली थी। कुरूद पुलिस के लिए चुनौती बने इस मामले को सुलझाने के लिए अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मृतक के दोस्तों के साथ ही गांव के संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

साइबर सेल भी नहीं मिला क्लू

Murder became mystery in Dhamtari: उल्लेखनीय है कि इन दोनों मामले की जांच में कुरूद पुलिस ने साइबर सेल, डॉग स्क्वाड, फारेसिंक टीम की भी मदद ली। कई सीसी टीवी कैमरों का फुटेज खंगाला गया। घटना दिनांक को मृतक के मोबाइल पर आने वाले कॉल से लेकर उस क्षेत्र में सक्रिय सैकड़ों मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया गया, पर कोई खास सबूत हाथ नहीं लगा।

यह भी पढ़े: PM मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में आ सकते हैं छत्तीसगढ़, जगदलपुर में होगी सभा, चल रही चर्चा

जंगल में मिली लाश का भी नहीं हुआ खुलासा

इसके अलावा अरौद के जंगल में मिली एक युवक की क्षत विक्षप्त लाश की भी गुत्थी नहीं सुलझी है। बताया गया है कि यह लाश बहुत ज्यादा क्षत विक्षत हो चुका था, जिस कारण उसका पोस्टमार्टम रायपुर मेकाहारा में कराया गया। मृतक कौन है और यहां जंगल में कैसे, किसके साथ आया। कहीं उसकी हत्या कर लाश तो फेंक नहीं दिया गया होगा, इसे लेकर संशय बना हुआ है।

अरौद के जंगल में मिली अज्ञात लाश का पीएम रिपोर्ट तक नहीं आई है। उसकी शिनाख्त के लिए ईश्तहार जारी किया गया है। सरहदी थाना और उड़ीसा राज्य में भी फोटोग्राफ्स भेजकर शिनाख्ती का प्रयास कर रहे है।

- राजेश मरई, टीआई अर्जुनी

यह भी पढ़े: VIP इलाके में देह व्यापार का खुलासा.. संदिग्ध हालत में मिली सात लड़कियां, दो युवक गिरफ्तार