CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में रत्नाबांधा चौक से मुजगहन, सिहावा चौक से कोलियारी और अंबेडकर चौक से रूद्री चौक तक फोरलेन निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। बुधवार को पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे अभियान चलाया। टीम के सदस्यों ने रत्नाबांधा चौक में सड़क की लंबाई और चौड़ाई का नाप लिया। सड़क निर्माण के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। सड़क में सेंटर से 12 मीटर की चौड़ाई ली जा रही है।
सड़क की कुल चौड़ाई 24 से 25 मीटर होगी। सड़क के दोनों ओर अंडर ग्राउंड ड्रेनेज का निर्माण होगा। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए साइड में डिवाइडर का भी निर्माण किया जाएगा। महापौर रामू रोहरा ने बताया कि बजट में राशि स्वीकृत हो गई है। इसकी कुल लागत करीब 87 करोड़ रूपए है। सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद एस्टीमेंट बनाकर शासन को भेजेंगे। संभवत: 1-2 महीने में काम शुरू भी हो जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को टीएल की बैठक में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने शहर के प्रस्तावित तीनों सड़क का चौड़ीकरण के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए थे। इसके दूसरे दिन ही सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। अंबेडकर चौक से भटगांव चौक तक सड़क में पर्याप्त चौड़ाई मिल रही है, लेकिन भटगांव चौक से कर्मा चौक तक सड़क सकरी है। ऐसे में यहां तक की सड़क की चौड़ाई को कम किया जा सकता है।
Published on:
20 Mar 2025 12:57 pm