VIDEO: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। गुरुवार की रात घर में सो रही बुजुर्ग महिला को तेंदुआ उठा ले गया। जिसके बाद जंगल में उसकी आधी लाश मिली है। बता दें कि महिला के शरीर को तेंदुए ने क्षत-विक्षत कर दिया था। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, सिंगपुर मड़ेली निवासी 70 वर्षीय सुखवती कमार बिना दरवाजे के मकान में सो रही थी। तभी तेंदुए ने घर में घुसकर महिला को उठा ले गया और जंगल में ले जाकर उसे मौत के घाट उतारा। शरीर का एक हिस्सा गायब है और फेफड़े का एक हिस्सा भी गायब हो गया है।
महिला घर पर अकेली रहती थी, उसका घर जंगल से लगा हुआ है, और घर में दरवाजा नहीं लगा हुआ था। बुजुर्ग का भतीजा कुछ-कुछ दिनों में आते रहता था। वन विभाग ने मृतक के परिवार को 6 लाख की आर्थिक मदद देने की बात कही है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार की रात नगरी ब्लॉक में ही एक हाथी ने तीन साल की बच्ची को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा था।