भारी बारिश से वार्डवासी हुए परेशान, स्कूलों और घरों में भरा पानी, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
धमतरीPublished: Jul 27, 2023 06:17:07 pm
Chhattisgarh News : धमतरी. बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने से अधारी नवागांव में वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


भारी बारिश से वार्डवासी हुए परेशान, स्कूलों और घरों में भरा पानी, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
Chhattisgarh News : धमतरी. बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने से अधारी नवागांव में वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी, शीतला मंदिर, जयस्तंभ के पास गंदा पानी भरा हुआ है। निगम में शिकायतों के बाद भी इसका निराकरण नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि शहर में अधारी नवागांव एक ऐसा वार्ड हैं, जहां के लोगों को इन दिनों बरसाती पानी निकासी की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है।