Weather Update: मानसून की पहली बारिश से धमतरी शहर पानी से तरबतर हो गया है। पिछले २४ घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के करीब दर्जन भर निचली बस्तियों में पानी भर गया है।
धमतरी. मानसून(
monsoon rain) की पहली बारिश( CG rain ) से धमतरी शहर पानी से तरबतर हो गया है। पिछले २४ ( CG Rain in 24 hours) घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश(
heavy rain in CG) से शहर के करीब दर्जन भर निचली बस्तियों में पानी भर गया है। बारिश की पानी की निकासी नहीं होने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी रामपुर वार्ड के लोगों को हो रही है।