
संविदा भर्ती की मांग को लेकर डिप्लोमाधारी युवाओं ने किया प्रदर्शन
Chhattisgarh News: धमतरी। जिले में रिक्त पड़े सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों में संविदा भर्ती की मांग को लेकर डिप्लोमाधारी युवाओं ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि धमतरी समेत पूरे प्रदेशभर में 150 से ज्यादा पद रिक्त है। इन पदों को नहीं भरने से पशु चिकित्सा से (Dhamtari News) संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
मंगलवार को कलेक्टे्रट पहुंचे डिप्लोमाधारी बेरोजगार युवा युवराज साहू, ललित गौर, वीणा साहू, शेषराज ने बताया कि धमतरी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की संविदा नियुक्ति डीएमएफ एवं सीएसआर मद से होती है। जिले में करीब 40 पद (CG Hindi News) रिक्त है तथा आदेश को तीन साल बीत जाने के बाद भी धमतरी जिले में एवीएफओ की संविदा नियुक्ति नहीं हो पाई। इसके कारण धमतरी में करीब 100 डिप्लोमाधारी बेरोजगार बैठे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 20 जिलों में एवीएफओ की सिंविदा नियुक्ति हो चुकी है। युवा मनीष कुमार, प्रियेश, कमल कुमार, खेचमंद, भाविका ने बताया कि पदों की पूर्ति नहीं होने के कारण पशु चिकित्सा विभाग के कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने एवं डिप्लोमाधारियों (Chhattisgarh Hindi News) के भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में शेखर लाल, कमल कुमार, उदित साहू, नीशा आदि शामिल थे।
Published on:
26 Jul 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
