
सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...
धनबाद: यूं तो बॉलीवुड जगत में सैकड़ों सितारे हैं। लेकिन कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद एक सितारा अनायास ही चकमता हुआ आया और हर निराश मन में उजाला भर दिया। हम बात कर रहे हैं सभी के चहेते फिल्म अभिनेता सोनू सूद की। इन दिनों हर जरूरतमंद की मदद में लगे सोनू सूद ने झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली उन 50 लड़कियों की फरीयाद भी सुन ली जो बेरोजगार हो चुकी थीं। सोनू ने खुद उनके ट्वीट का जवाब देते हुए जल्द ही अच्छी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है।
देश पर आए संकट के समय सोनू सूद की ओर से किए गए कार्यों से कोई भी अंजान नहीं है। मजदूरों को घर भेजना हो, किसी की आर्थिक मदद करनी हो या किसी को रोजगार दिलाना हो सोनू बढ़चढ़कर यह सभी काम कर रहे है। सहयोग की आशा से धनबाद जिले की लड़कियों ने भी उनसे रोजगार दिलाने की गुहार लगाई।
इन युवतियों में से एक ने सोनू सूद को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हम झारखण्ड के धनबाद जिला के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के कारण हमारी और गांव की 50 लड़कियों की नौकरी चली गई थी और अब हम सारे अपने घर में बेरोजगार बैठे हैं। हम सबको नौकरी की बहुत जरुरत है हमारी मदद कीजिये। आप ही आख़री उम्मीद हो।
इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने ट्वीट किया कि धनबाद की हमारी यह 50 बहनें एक सप्ताह के भीतर कोई अच्छी नौकरी कर रहीं होंगी...यह मेरा वादा है। सोनू सूद की इस आश्वासन के बाद से सभी युवतियों में आशा सी बंध गई है। उन्हें विश्वास है कि सोनू की मदद से उन्हें जल्द ही अच्छी नौकरी मिलेगी जिससे वह अपने परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान करेंगी।
Published on:
06 Oct 2020 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allधनबाद
झारखंड
ट्रेंडिंग
