
परीक्षा से पहले 12वीं की छात्रा ने नदी के पुल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में इंदौर रेफर
धार. मध्य प्रदेश के धार जिले के घाटाबिलोद में कोरोना और बोर्ड परीक्षाओं के माहौल के बीच सोमवार को एक छात्रा ने परीक्षा से महज तीन घंटे पहले आत्महत्या करने का प्रयास किया। बता दें कि, सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे से छात्रा का 12वीं कक्षा का फिजिक्स का पेपर था। परिवार की मानें तो छात्रा ने रातभर अपने घर पर पेपर की तैयारी की थी, लेकिन सुबह करीब साढ़े 5 बजे घाटाबिलोद में स्थित चंबल नदी में कूदकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
वहीं, आत्महत्या के प्रयास को लेकर परिजन का कहना है कि, परीक्षा को लेकर छात्रा काफी तनाव में थी। जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय 12वीं की छात्रा पूजा साहू पिता भरतलाल साहू घाटाबिलोद के साईंधाम इलाके की रहने वाली है। वो धार के उत्कृष्ट स्कूल में पढती है। सोमवार को उसका पेपर था, जिसे लेकर वो रातभर से काफी परेशान थी।
तड़के निकल गई थी घर से, परिवार को मिली पुल से कूदने की सूचना
बता दें कि, साेमवार काे छात्रा का फिजिक्स का पेपर था। पूजा ने रात काे पढ़ाई भी की। सुबह करीब सवा पांच बजे वो घर से अचानक गायब हो गई। परिवार वालों ने कुछ देर उसका इंतजार किया, जब काफी देर तक वो घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरु की। इसके बाद परिवार को सूचना मिली कि, छात्रा ने घाटाबिलोद में स्थित चंबल नदी के पुल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया है।
छात्रा की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही घाटाबिलोद पुलिस और छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे। यहां नदी का पानी सूखा होने की वजह से छात्रा पुल के नीचे बेहोश अवस्था में पड़ी थी। पुलिस के अनुसार, छात्रा के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 की मदद से छात्रा को इलाज के लिए बेटमा स्वास्थ केंद्र भेजा गया। यहां छात्रा की स्थिति लगातार बिगड़ने की वजह से स्वास्थ केंद्र से उले इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया है। फिलहाल, यहां उसका उपचार चल रहा है। एमवाय के चिकित्सकों की मानें तो छात्रा की हालत अभी नाजुक है।
Published on:
21 Feb 2022 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
