
Breaking News : नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, 1 शव निकाला गया, 3 की तलाश जारी
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंतर्गत आने वाले अंजड़ क्षेत्र से बहने वाली नर्मदा नदी में धार जिले से नहाने गए 4 युवकों के डूबने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। साथ ही, गौताखोरों की मदद से एक युवक का शव बाहर निकाल लिया गया है, जबकि तीन अन्य डूबने वालों की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार चारों युवकों में से एक धार जिले के ग्राम मिर्जापुर का रहने वाला है, जबकि तीन अन्य गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी ये भी सामने आई है कि, हादसे का शिकार दार जिले के रहने वाले युवक के अलावा गुजरात के तीनों युवक धार जिले के मनावर के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर गांव की एक मस्जिद में जमात में आए थे। बुधवार की सुबह चीरों युवक मलनगांव से नाव में सवार होकर नर्मदा नदी के दूसरे छोर पर नहाने आए थे। लेकिन, यहां नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल, अंजड़ थाना पुलिस अन्य तीन डूबने वालों का गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू करा रही है।
नर्मदा में डूबे ये चार युवक
बताया जा रहा है कि, गोताखरों द्वारा किए रेस्क्यू में गुजरात के अमरपुरा में रहने वाले मोहम्मद कियाफतुल्लाह का शव नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया है, जबकि गुजरात के टोकरियां में रहने वाले असरार, टोकरिया के ही रहने वाले जुनेद और दार जिले के मिर्जापुर के रहने वाले मोहम्मद जुबेर की तलाश की जा रही है।
Updated on:
22 Mar 2023 01:27 pm
Published on:
22 Mar 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
