11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, 1 शव निकाला गया, 3 की तलाश जारी

- धार जिले से नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे- नदी में चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन- डूबने वालों में एक धार जिले का अन्य तीन गुजरात के निवासी- मामले की जांच में जुटी अंजड़ थाना पुलिस

2 min read
Google source verification
News

Breaking News : नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, 1 शव निकाला गया, 3 की तलाश जारी

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंतर्गत आने वाले अंजड़ क्षेत्र से बहने वाली नर्मदा नदी में धार जिले से नहाने गए 4 युवकों के डूबने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। साथ ही, गौताखोरों की मदद से एक युवक का शव बाहर निकाल लिया गया है, जबकि तीन अन्य डूबने वालों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार चारों युवकों में से एक धार जिले के ग्राम मिर्जापुर का रहने वाला है, जबकि तीन अन्य गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी ये भी सामने आई है कि, हादसे का शिकार दार जिले के रहने वाले युवक के अलावा गुजरात के तीनों युवक धार जिले के मनावर के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर गांव की एक मस्जिद में जमात में आए थे। बुधवार की सुबह चीरों युवक मलनगांव से नाव में सवार होकर नर्मदा नदी के दूसरे छोर पर नहाने आए थे। लेकिन, यहां नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल, अंजड़ थाना पुलिस अन्य तीन डूबने वालों का गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू करा रही है।

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में भाजपा को बड़ा झटका : सेकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे दिग्गज नेता


नर्मदा में डूबे ये चार युवक

बताया जा रहा है कि, गोताखरों द्वारा किए रेस्क्यू में गुजरात के अमरपुरा में रहने वाले मोहम्मद कियाफतुल्लाह का शव नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया है, जबकि गुजरात के टोकरियां में रहने वाले असरार, टोकरिया के ही रहने वाले जुनेद और दार जिले के मिर्जापुर के रहने वाले मोहम्मद जुबेर की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बेलगाम दौड़ते डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कंपनी के कर्मचारी की मौत, डंपर छोड़ भागा ड्राइवर