
Survey of Dhar Bhojshala
ज्ञानवापी के बाद मथुरा-काशी और अब अब धार की भोजशाला की भोजशाला पर भाजपा की निगाहे हैं। ज्ञानवापी की ही तर्ज पर अब धार की भोजशाला में सर्वे किया जाएगा। केन्द्रीय पुरातत्व विभाग की 5 सदस्यीय टीम ये सर्वे करेगी और सर्वे पांच सप्ताह में पूरा कर उसकी रिपोर्ट एएसआई को कोर्ट के सामने पेश करना होगी। सर्वे के दौरान हिन्दू ओर मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौजूद रहेंगे। इधर, सर्वे के ठीक पहले गुरुवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज सिंह ने भोजशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।
धार के ऐतिहासिक भोजशाला स्मारक को लेकर हिन्दू पक्ष के दावे के बाद हाई कोर्ट ने एएसआई सर्वे कराने के आदेश जारी किए हैं। जिससे एक बार फिर भोजशाला सुर्खियों में है। कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय पुरातत्व विभाग के पांच सदस्यीय दल भोजशाला का सर्वे करेगा। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को होगी। हिन्दू फार जस्टिस द्वारा भोजशाला में पूजा के अधिकार देने और नमाज बंद करने की मांग के तहत इंदौर हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एएसआई सर्वे के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें- सीक्रेट केबिन का किराया 250-500 रूपए घंटा, पुलिस के छापे में पकड़ाया प्रेमी जोड़ा, देखें वीडियो
5 हफ्ते में कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी की तर्ज पर ही अब धार की भोजशाला का सर्वे कोर्ट के आदेश पर होगा। शुक्रवार को केन्द्रीय पुरातत्व विभाग की टीम इस सर्वे का काम शुरू करेगी और पांच हफ्तों में सर्वे को पूरा कर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। बता दें कि धार की भोजशाला को लेकर हिंदू पक्ष का कहना है कि भोजशाला सरस्वती जी का मंदिर है जबकि मुस्लिम पक्ष भोजशाला को लेकर अपना दावा पेश करता है।
यह भी पढ़ें- चोर इंजीनियर पति की पत्नी ने खोली पोल, वीडियो बनाकर दिखाया चोरी का सामान, देखें वीडियो
Updated on:
21 Mar 2024 05:04 pm
Published on:
21 Mar 2024 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
