8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojshala ASI Survey : खुदाई के दौरान निकले 3 रास्ते, GPS मशीन से आगे की जांच करेंगे साइंटिस्ट

सर्वे के 19वें दिन पुरातत्व विभाग की टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की है।

2 min read
Google source verification
Bhojshala ASI Survey today status

Bhojshala ASI Survey : खुदाई के दौरान निकले 3 रास्ते, GPS मशीन से आगे की जांच करेंगे साइंटिस्ट

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला वर्सेस कमाल मौला मस्जिद परिसर में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। प्राप्ता जानकारी के अनुसार, सर्वे के 19वों दिन यानी मंगलवार को कई महत्वपूर्ण चीजें सामने आई हैं, जिसने जांच टीम के बीच कोतुहल बढ़ा दिया है। बता दें कि रोजाना की तरह मंगलवार को भी पुरातत्व विभाग की टीम समेत 18 सदस्य जांच के लिए भोजशाला परिसर गए थे। इनके साथ कुदाई कार्य करने के लिए 33 मजदूरों को भी ले जाया गया था। वहीं, टीम के साथ हिंदू संगठन से जुड़े गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद भी मौजूद थे।

टीम ने अकल कुइया और भोजशाला परिसर के पीछे सर्वे किया। साथ ही भोजशाला में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई। सर्वे कार्य खत्म होने के बाद हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि अक्कल कुइया की जांच के लिए अन्य विधाओं के लोग जल्द ही यहां पहुंचने वाले हैं। जांच के लिए जीपीएस और जीपीआर मशीन भी लाई जा रही है। आज उत्तर, पश्चिम और दक्षिण की ओर भोजशाला के पीछे की तरफ काम किया गया।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का निधन, स्थगित हुआ मतदान

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई साइंटिस्ट भी यहां सर्वे कार्य के लिए लाए जाएंगे। कार्य में तेजी आई है और कार्य लगातार चल रहा है। अबतक के सर्वे में अक्कल कुइया के पास एक गोमुख बना मिला है। उसकी भी आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के अधिकारियों ने जांच की है। उनका दावा है कि इस गोमुख के जरिए जब सरस्वती माता का अभिषेक किया जाता था। वो जल सरस्वती कूप में गोमुख के जरिए आता था। वहीं, अकल कुइया में तीन रास्ते भी आ रहे हैं। फिलहाल, ये पता नहीं चल सका है कि ये रास्ते कहां से आ रहे हैं। सर्वे टीम इसकी जांच शुरु करने वाली है।