11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Breaking: बस चालक की खुलेआम पिटाई, कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, वीडियो वायरल

Breaking news: धार जिले के टांडा में दबंगों ने चलते बस को रोककर चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। CCTV में कैद वारदात से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। (mp news)

धार

Akash Dewani

Jun 14, 2025

Breaking news miscreants brutally beat up the bus driver video viral in dhar mp news
Breaking news miscreants brutally beat up the bus driver video viral in dhar (photo source- patrika)

Breaking news: धार जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है।लोगों में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नजर नही आता है। सामुहिक मारपीट की लगातार कई घटनाएं सामने आ रही है। शुक्रवार को तिरला क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की आशंका में दो युवकों से मारपीट हुई थी। ऐसा ही एक मामला विगत दिवस 13 जून का धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र का सामने आया है। (mp news)

यहां जोबट खट्टाली से इंदौर की ओर जा रही यात्री बस के चालक को टांडा के नजदीक नदिया पार नामक होटल के पास रोक कर कुछ ग्रामीणों द्वारा बस से कट बाजी की बात को लेकर जमकर मारपीट की गई। इस हमले में बस चालक को गंभीर चोटे भी आई, जिसको लेकर पुलिस अभी तक अनजान बनी हुई है।

यह भी पढ़े- NEET UG Counselling 2025: जल्द शुरू होगी काउंसलिंग, जानें पूरी प्रक्रिया

ये है पूरा घटनाक्रम

पूरा घटनाक्रम विगत दिवस 13 जून की सुबह 11 बजे के आसपास का है। खट्टाली से इंदौर की ओर जा रही यश सर्विस नामक निजी यात्री बस चालक का बाग क्षेत्र में किसी वाहन से कट बाजी को लेकर चालक से विवाद हो गया था। ऐसे में दूसरे वाहन के लोगों द्वारा टांडा क्षेत्र के बिलदा, बाकी व टांडा के लोगों को सूचना दे दी गई। इन लोगों ने मिलकर इंदौर जा रही बस को टांडा के नजदीक नदिया पार होटल के पास रोक लिया और बस चालक से जमकर मारपीट की।

घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

बस में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया था। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। वहीं दूर से एक अन्य व्यक्ति भी इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल पर बना रहा था। इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद कानून व्यवस्था और पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं , और वाहन चालको और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में चर्चाएं छिड़ गई है।