Breaking news: धार जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है।लोगों में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नजर नही आता है। सामुहिक मारपीट की लगातार कई घटनाएं सामने आ रही है। शुक्रवार को तिरला क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की आशंका में दो युवकों से मारपीट हुई थी। ऐसा ही एक मामला विगत दिवस 13 जून का धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र का सामने आया है। (mp news)
यहां जोबट खट्टाली से इंदौर की ओर जा रही यात्री बस के चालक को टांडा के नजदीक नदिया पार नामक होटल के पास रोक कर कुछ ग्रामीणों द्वारा बस से कट बाजी की बात को लेकर जमकर मारपीट की गई। इस हमले में बस चालक को गंभीर चोटे भी आई, जिसको लेकर पुलिस अभी तक अनजान बनी हुई है।
पूरा घटनाक्रम विगत दिवस 13 जून की सुबह 11 बजे के आसपास का है। खट्टाली से इंदौर की ओर जा रही यश सर्विस नामक निजी यात्री बस चालक का बाग क्षेत्र में किसी वाहन से कट बाजी को लेकर चालक से विवाद हो गया था। ऐसे में दूसरे वाहन के लोगों द्वारा टांडा क्षेत्र के बिलदा, बाकी व टांडा के लोगों को सूचना दे दी गई। इन लोगों ने मिलकर इंदौर जा रही बस को टांडा के नजदीक नदिया पार होटल के पास रोक लिया और बस चालक से जमकर मारपीट की।
बस में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया था। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। वहीं दूर से एक अन्य व्यक्ति भी इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल पर बना रहा था। इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद कानून व्यवस्था और पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं , और वाहन चालको और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में चर्चाएं छिड़ गई है।
Updated on:
14 Jun 2025 03:35 pm
Published on:
14 Jun 2025 03:33 pm