
हेड कांस्टेबल चौकी में खुद को मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
धार/ मध्य प्रदेश के धार जिले की निसरपुर पुलिस चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल ने बुधवार को अपनी ही पदस्थ पुलिस चौकी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना के तुरंत बाद उन्हें अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उइम्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल, कांस्टेबल की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
गोली चलने की आवाज सुनकर मालखाने पहुंचे साथी पुलिसकर्मी
शहर के निसरपुर चौकी में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ 55 वर्षीय राजकुमार रघुवंशी बुधवार सुबह करीब सात बजे दूसरे पुलिसकर्मियों के साथ अलाव सेंक रहे थे। उनका परिवार भी चौकी परिसर में ही रहता है। साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक, इस दौरान वो चौकी के मालखाने में गए थे, जहां से अचानक गोली चलने की आवाज आई, अन्य पुलिस कर्मियों ने मालखाने में जाकर देखा, तो वहां घायल अवस्था में राजकुमार रघुवंशी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उन्होंने खुद के सीने में गोली मार ली।
शुरु की गई मामले की जांच
थाने में पदस्थ साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बड़वानी रैफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान कांस्टेबल रघुवंशी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह और कुक्षी एसडीओपी, थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोद मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ATM मशीन काटकर चुरा रहे थे रुपये, एन वक्त पर पहुंची पुलिस, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
Published on:
06 Jan 2021 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
