
Bribe News : प्रदेश में रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पिछले कुछ समय से पुलिस प्रशासन के हाथों कई अधिकारी घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जा चुके है। नया मामला धार और अलीराजपुर से सामने आया है। धार में जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अलीराजपुर में जन शिक्षक घूस लेते गिरफ्तार किए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. सुधीर मोदी(Bribe News) को लोकायुक्त ने उनके निजी आवास पर 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरतार किया। लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया ने बताया, श्री श्याम हॉस्पिटल के संचालक आशीष चौहान (43) ने शिकायत की थी। स्वास्थ्य अधिकारी ने संचालक पर शिकायत मिलने का दबाव बनाया और मामला रफा-दफा करने के बदले रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त इंदौर ने शुक्रवार को आलीराजपुर के उदयगढ़ ब्लॉक में जन शिक्षा केन्द्र पर जन शिक्षक(Bribe News) मनीष भावसार को 5 हजार रिश्वत लेते गिरतार किया। भावसार ने शाप्रा स्कूल तड़वी फालिया का निरीक्षण किया था। अतिथि शिक्षक खीमा अजनार से कहा, मुझे हर साल 10 हजार देने पड़ेंगे, नहीं दोगे तो नौकरी से हटा दूंगा।
Published on:
14 Dec 2024 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
