
Lokayukta Raid : मालदार हवलदार सौरभ शर्मा के पास आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति जप्त की है। इसी कड़ी में अब लोकायुक्त की टीम की नजर पूरे मध्य प्रदेश के ऐसे धन कुबेरों पर है, जिन्होंने अपनी आय से अधिक संपत्ति को हड़प रखा है। इसी के सिलसिले में लोकायुक्त की टीम ने आज सूबे के धार जिले में भी बड़ी छापामार कार्रवाई की है।
बता दें कि, लोकायुक्त टीम शहर के श्रीकृष्ण नगर इलाके में रहने वाले आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के निवास पर छापामार कार्रवाई कर रही है। ये कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त टीम द्वारा की जा रही है।
लोकायुक्त टीम को ये पता चला था कि, कनीराम मंडलोई जो की छोटा जमनिया में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है और उनका भाई धनसिंह मंडलोई है जो धार में प्रोफेसर है। इन दोनों भाइयों के कुल पांच ठिकानों पर धार, इंदौर और उनके मानपुर स्थित फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी आरडी मिश्रा के अनुसार, टीम को मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक इनके पास 3 करोड़ 28 लाख रुपए होना चाहिए, लेकिन 5 करोड़ 60 लाख रुपए का लेनदेन इनके पास से मिला है। इस प्रकार की इनकी आय से अधिक संपत्ति 84 फीसदी ज्यादा है। लोकायुक्त टीम का मानना है कि इस कार्रवाई में आय से अधिक और संपत्ति मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इस पूरे मामले में लोकायुक्त की पूरी टीम की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Updated on:
23 Dec 2024 12:30 pm
Published on:
23 Dec 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
